19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परसुडीह ने दी अपने सपूत को विदाई

अफसोस. जम्मू में तैनात सीआरपीएफ जवान का इलाज के दौरान निधन, सीढ़ी से गिरकर हुए थे घायल पार्वती घाट पर हुआ अंतिम संस्कार भारत माता की जय, जब तक सूरज चांद रहेगा के नाराें से गूंजा क्षेत्र जमशेदपुर : परसुडीह थाना अंतर्गत शंकरपुर आदिवासी क्लब के पास रहनेवाले सीआरपीएफ की 23वीं बटालियन के जवान भीम […]

अफसोस. जम्मू में तैनात सीआरपीएफ जवान का इलाज के दौरान निधन, सीढ़ी से गिरकर हुए थे घायल

पार्वती घाट पर हुआ अंतिम संस्कार
भारत माता की जय, जब तक सूरज चांद रहेगा के नाराें से गूंजा क्षेत्र
जमशेदपुर : परसुडीह थाना अंतर्गत शंकरपुर आदिवासी क्लब के पास रहनेवाले सीआरपीएफ की 23वीं बटालियन के जवान भीम चरण मार्डी (51) का शुक्रवार शाम जम्मू मेडिकल कॉलेज में इलाज के दाैरान निधन हाे गया. कश्मीर में तैनात भीम चरण मार्डी मूवमेंट के लिए जम्मू में तैनात थे. शव काे देर रात जम्मू से दिल्ली भेजा गया. दिल्ली से शनिवार सुबह एयर इंडिया की फ्लाइट से रांची हवाई अड्डा भेजा गया, वहां से शव काे सीआरपीएफ के जेसी ग्रुप के डिप्टी कमांडेंट बीबी जाेशी नेतृत्व में सड़क मार्ग से जमशेदपुर स्थित आवास लाया गया.
शंकरपुर स्थित संजय गांधी मेमाेरियल क्लब मैदान में सैकड़ाें की संख्या में लाेग पहुंचे थे. जिप उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह शुक्रवार रात से ही परिवार आैर सीआरपीएफ की आदित्यपुर स्थित 157 बटालियन के सूबेदार मेजर जसबीर सिंह के संपर्क में थे. कॉफिन में तिरंगे से लिपटे पार्थिव शरीर काे मैदान में सजे हुए टेबुल पर रखा गया. इसके बाद उन्हें मातमी धुन बजाकर शाेक शस्त्र सलामी दी गयी.
सांसद विद्युत वरण महताे, भाजपा महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार, परसुडीह मंडल भाजपाध्यक्ष पंकज सिन्हा के अलावा सीआरपीएफ के अधिकारियाें ने पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. देर शाम करीब नाै बजे बिष्टुपुर स्थित पार्वती घाट पर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया. पार्वती घाट पर उन्हें सशस्त्र सलामी अर्पित की गयी.
सीढ़ी से गिरने पर कमर में आयी थी चाेट. भीम चरण मार्डी (बेल्ट नंबर-891142609) जम्मू कैंप में पदस्थापित थे. 16 अगस्त काे सीढ़ी से उतरने के क्रम में वे गिर गये थे. इस दाैरान उनकी कमर में चाेट लगी थी. उनका इलाज जम्मू सीआरपीएफ कैंप स्थित मेडिकल कैंप में चल रहा था. 25 अगस्त काे तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भरती कराया गया. शुक्रवार की शाम उन्हें हार्ट अटैक हुआ, जिसके कारण निधन हाे गया. जम्मू सीआरपीएफ कैंप से मिली जानकारी के मुताबिक 12 अगस्त काे ही भीम चरण मार्डी छुट्टी से लाैटे थे आैर कैंप में याेगदान दिया था. 1989 में भीम चरण मार्डी ने सीआरपीएफ में याेगदान दिया था.
चार साल पहले वे बाेकाराे में पदस्थापित थे, इसके बाद उनका तबादला जम्मू-कश्मीर में कर दिया गया था.
अंतिम दर्शन को उमड़े लोग, दिवंगत जवान को मिली अंतिम सलामी
परसुडीह के शंकरपुर से निकली जवान भीम चरण मार्डी की शवयात्रा, श्रद्धांजलि देते सांसद विद्युत वरण महतो.
70 दिन में माता-पिता ने खाेया दूसरा बेटा
टिस्काे से सेवानिवृत्त सालखन मार्डी आैर उनकी पत्नी जमुना मार्डी ने 70 दिनाें के अंदर अपना दूसरा बेटा खाे दिया. 17 जून 2016 काे ही छाेटे बेटे अजीत कुमार मार्डी का निधन हाे गया था.
11 साल के इकलाैते बेटे की हाे चुकी माैत
जवान भीम चरण मार्डी के इकलाैते पुत्र सालखन मार्डी की भी माैत हाे चुकी है. परिजनों ने बताया कि 17-18 साल पहले सालखन मार्डी की उम्र जब 11 साल की थी, तब वह मलेरिया की चपेट में आ गया था.
सांसद वेतन मद से देंगे एक लाख रुपये
सांसद विद्युत वरण महताे ने परिजनों को अपने वेतन मद से एक लाख रुपये देने की घाेषणा की है.
सीआरपीएफ ने दिये 50 हजार
आदित्यपुर स्थित सीआरपीएफ की 157 बटालियन ने अंतिम संस्कार के लिए 50 हजार रुपये की राशि मृतक की पत्नी काे साैंपी. जम्मू से भीम चरण के पार्थिव शरीर काे लेकर सीआरपीएफ के जवान मुनिश्वर राम पहुंचे थे.
18 काे हुई थी पत्नी से अंतिम बात
दिवंगत जवान की पत्नी सविता मार्डी ने बताया 18 अगस्त काे अस्पताल में भरती होने के दाैरान उन्हाेंने तबीयत खराब है, ऐसा कहा था. उन्हाेंने कभी नहीं बताया कि उन्हें गंभीर चाेट लगी है. सीआरपीएफ 23वीं बटालियन के कमांडेंट ने भी फाेन कर गंभीर हालत की जानकारी नहीं दी.
फाैजी भाई के नाम से जाना जाता है परिवार
भीम चरण मार्डी का परिवार फाैजी भाई के नाम से जाना जाता है. भीम का छाेटा भाई रायसन भी फाैजी रहा है. सालखन-जमुना मार्डी के चार पुत्र व एक पुत्री में सबसे बड़े भीम चरण मार्डी थे. सीआरपीएफ में नाैकरी के बाद उनसे छाेटे भाई रायसन मार्डी ने भी बीएसएफ में याेगदान दिया.
2011 में मेघालय से सेवानिवृत्त हाेकर लाैटे आैर इन दिनाें वे निजी व्यवसाय कर रहे हैं. बहन बाली देवी का विवाह आेड़िशा में हुआ है. जबकि धनंजय मार्डी प्राइवेट नाैकरी करते हैं, जबकि अजीत कुमार मार्डी की पिछले दिनाें माैत हाे गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें