12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केबुल कर्मचारियों के एक-एक पैसे का हिसाब सौंपेंगे

बायफर के अधिकृत आइएमसी सदस्य आरबी सिंह ने मजदूरों के साथ की आमसभा, दिया आश्वासन जमशेदपुर : केबुल कंपनी के कर्मचारियों के एक-एक पैसे का हिसाब बायफर और ऑपरेटिंग एजेंट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआइ) को सौंप देंगे. यह बातें केबुल कंपनी के पूर्व जीएम और अंतरिम मैनेजमेंट कमेटी (आइएमसी) के सदस्य आरबी सिंह कहीं. […]

बायफर के अधिकृत आइएमसी सदस्य आरबी सिंह ने मजदूरों के साथ की आमसभा, दिया आश्वासन

जमशेदपुर : केबुल कंपनी के कर्मचारियों के एक-एक पैसे का हिसाब बायफर और ऑपरेटिंग एजेंट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआइ) को सौंप देंगे. यह बातें केबुल कंपनी के पूर्व जीएम और अंतरिम मैनेजमेंट कमेटी (आइएमसी) के सदस्य आरबी सिंह कहीं. आरबी सिंह को जमशेदपुर का ऑडिट रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है, जिसकी जानकारी उन्होंने शनिवार को अधिकारिक पत्र आने के बाद दी. केबुल वेलफेयर एसोसिएशन के सभागार में आयोजित इस सभा में मजदूर नेता राकेश्वर पांडेय, कॉमरेड सलीम समेत विभिन्न दलों के लोगों के अलावा आम मजदूर भी शामिल हुए.
यह सभा आरबी सिंह ने बुलायी थी ताकि कर्मचारियों की आशंका और आदेश के बारे में जानकारी दी जा सके और उनकी आगे की क्या सोच है, इसके बारे में बता सके. इस दौरान आरबी सिंह ने आम मजदूरों की राय ली और बताया कि कंपनी चालू करायी जाये इसके लिए वे तैयार हैं.
उन्होंने कहा कि निश्चित समय तक सारी ऑडिट रिपोर्ट वे सौंपेंगे. इस दौरान मजदूरों ने सवाल उठाया कि 16 साल बकाया पैसा जोड़कर सौंपे. इस पर आरबी सिंह ने कहा कि वे पूरी जानकारी दे देंगे उनका काम सिर्फ दस्तावेजी तौर पर तमाम जानकारी दे देना होगा.
..जब पैसा दिलाना था, तब नहीं दिलाया, अब दिला पायेंगे
आरबी सिंह से मजूदरों ने कहा कि वे आइएमसी के सदस्य के तौर पर काफी साल तक रहे हैं, लेकिन उस दौरान उनको कोई बेनीफिट नहीं दिला पाये. वहीं पुणे और कोलकाता में वेज रिवीजन होता रहा. इस पर आरबी सिंह ने कहा कि वेज रिवीजन वहां भी नहीं हुआ, सिर्फ एक आंशिक पैसा दिलाया गया था ताकि वहां काम चलता रहे. उन्होंने कहा कि हम लोग अपनी रिपोर्ट में यह भी देंगे कि 1992 के बाद से अब तक वेज रिवीजन समझौता नहीं हो पाया है.
केबुल कर्मचारियों की सभा को संबोधित करते आरबी सिंह.
पीएफ को लेकर कुछ लोग गफलत फैलाने रहे हैं
आरबी सिंह ने कहा कि पीएफ को लेकर कुछ लोग गफलत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं जबकि हम लोगों ने पीएफ ट्रस्ट के चेयरमैन के तौर पर नो प्रोफिट नो लॉस के तहत इसको संचालित किया था. इस बीच कुछ लोग केस कर दिये कि वे लोग पीएफ ट्रस्टी के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर पीएफ की राशि बेहतर हो सकेगी.
आठ अधिकारियों की कमेटी बनायी गयी
बैठक में तत्काल ऑडिट रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है. इसके लिए कर्मचारियों की रजामंदी पर राकेश्वर पांडेय के नेतृत्व में लोगों ने तय किया कि वे लोग मंगलवार को केबुल कंपनी के जेनरल ऑफिस में बैठकर रिपोर्ट तैयार करेंगे. केबुल कंपनी को खोले जाने को लेकर आठ अधिकारियों की टीम आरबी सिंह के नेतृत्व में बनायी गयी है. इस कमेटी में प्रीति दास, आरबी ओझा, अशोक कुमार, एसके हसन, रमेश झा, हंसफुल सिंह, आरपी सिंह, पी शर्मा, मनोज शर्मा, आशुतोष कुमार को शामिल किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें