वार्ता कमेटी में नहीं होगा बदलाव : महामंत्री
Advertisement
थर्ड मार्च की तर्ज पर मने दोराबजी टाटा की जयंती’
वार्ता कमेटी में नहीं होगा बदलाव : महामंत्री बीच बैठक में पहुंचे तोते समर्थक कमेटी मेंबर, महामंत्री से किया जवाब- तलब जमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन के महामंत्री प्रकाश कुमार ने शनिवार को ऑफिस बियररों की बैठक में स्पष्ट किया कि टाटा मोटर्स में बोनस और ग्रेड रिवीजन को लेकर यूनियन की ओर से गठित […]
बीच बैठक में पहुंचे तोते समर्थक कमेटी मेंबर, महामंत्री से किया जवाब- तलब
जमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन के महामंत्री प्रकाश कुमार ने शनिवार को ऑफिस बियररों की बैठक में स्पष्ट किया कि टाटा मोटर्स में बोनस और ग्रेड रिवीजन को लेकर यूनियन की ओर से गठित पांच सदस्यीय कमेटी में कोई बदलाव नहीं होगा. महामंत्री ने कहा कि कमेटी में अध्यक्ष अमलेश कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते, उपाध्यक्ष आकाश दुबे, सहायक सचिव नवीन कुमार शामिल रहेंगे. कमेटी सर्वसम्मति से बनी है.
इस स्पष्टीकरण के बाद कार्यकारी अध्यक्ष के रहने से बोनस वार्ता प्रभावित होने के मामले पर विराम लग गया है. इस बैठक में यूनियन के तमाम ऑफिस बियरर मौजूद थे. उल्लेखनीय है कि टेल्को आजाद मार्केट में कार्यकारी अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते के एक रिश्तेदार की खरीदी गये दुकान का नाम ट्रांसफर कराने और कंपनी में ट्रांसपोर्ट का कार्य होने से प्रबंधन के संपर्क में रहने का मुद्दा उछाल कर कुछ कमेटी मेंबरों ने बोनस कमेटी से कार्यकारी अध्यक्ष को हटाने की मांग की थी.
बीच बैठक में आये तोते समर्थक
ऑफिस बियरर की बैठक के बीच ही कार्यकारी अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते के समर्थक कमेटी मेंबर सैकत भट्टाचार्य, संतोख सिंह, संजय मिश्रा, लालबाबू, सी सिंह आदि आ पहुंचे. समर्थक कमेटी मेंबरों ने महामंत्री प्रकाश कुमार से कार्यकारी अध्यक्ष को हटाने का विरोध किया. समर्थकों के बढ़ते दबाव पर महामंत्री ने कहा कि उनके समक्ष किसी ने कार्यकारी अध्यक्ष को हटाने को लेकर आपत्ति नहीं जतायी है. बैठक में महामंत्री ने कहा कि जल्द ही कमेटी मीटिंग बुलायी जायेगी.
सभी की सहमति के बाद ही समझौते पर हस्ताक्षर . तोते
कार्यकारी अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते ने कहा कि सभी 22 ऑफिस बियरर की सहमति के बाद ही समझौते पर हस्ताक्षर किया जायेगा.
चंद्रभान समर्थकों की बैठक टली
पूर्व महामंत्री चंद्रभान सिंह समर्थक कमेटी मेंबरों की रविवार की बैठक को स्थगित कर दिया गया है.
25 प्रशिक्षु होंगे बाइ सिक्स
जमशेदपुर . टाटा मोटर्स में तीन वर्ष का प्रशिक्षण पूरा कर चुके 25 प्रशिक्षु पहली सितंबर से बाइ सिक्स की श्रेणी में आ जायेंगे. उन्हें 31 अगस्त से पहले लेबर ब्यूरो में आवेदन करना होगा. इससे पहले सभी प्रशिक्षुओं का मेडिकल टेस्ट होगा. इसमें सफल होने वाले बाइ सिक्स में आयेंगे.
17 को टाटा हिताची में प्रदर्शनी
जमशेदपुर . टाटा हिटाची (टेल्कॉन) में विश्वकर्मा पूजा के दिन 17 सितंबर को उत्पादित वाहनों की प्रदर्शनी लगायी जायेगी. शनिवार को प्रबंधन -यूनियन के बीच बैठक में उक्त निर्णय लिया गया.
20 लाख से अधिक उपभोक्ता
जमशेदपुर : टाटा पावर के 20 लाख से अधिक उपभोक्ता हैं. वित्तीय वर्ष 2016 में मुंबई में 6.64 लाख तथा दिल्ली में 15.15 लाख से भी अधिक उपभोक्ता हो चुके हैं.
बोनस वार्ता के लिए पत्र लिखा
जमशेदपुर . लाफार्ज सीमेंट प्लांट में कर्मचारियों के लिए बोनस वार्ता शुरू करने के लिए यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने शनिवार को लाफार्ज प्रबंधन को पत्र सौंपा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement