जमशेदपुर : नक्सलियों ने पटमदा के बाटालुका आमदापहाड़ी क्षेत्र से सटे दलमा के हेसाडुंगरी जंगल में शनिवार को पुलिस अभियान दल पर अचानक धावा बोल दिया. दल नक्सलियाें की टाेह में निकला था. खबर के मुताबिक राहुल पाल, सचिन, मदन, रवि उर्फ सागर के नेतृत्व में पुलिस पर धावा बोला गया.
दाेनाें आेर से करीब 70-80 राउंड गोेली चली. कमजोर पड़ता देख नक्सली जंगल में फरार हो गये. इसके बाद अभियान दल ने एक नक्सली कैंप को ध्वस्त किया. कैंप से पुलिस वरदी, खाना पकाने में इस्तेमाल हाेनेवाले वर्तन समेत कर्इ अन्य सामान जब्त किया.
पहले से थी पुलिस को सूचना
अभियान दल काे नक्सली दस्ता के जंगल में हाेने की सूचना पहले से थी. इस कारण दल सतर्क हाेकर चल रहा था. पुलिसकर्मियाें को देख नक्सलियों ने गोली चलानी शुरू कर दी. जवानों ने तुरंत पोजीशन ले ली. दोनों तरफ से गोलीबारी हुई. इसके बाद नक्सली जंगल का लाभ उठाकर फरार हाे गये.
अभियान दल का नेतृत्व जमशेदपुर के अभियान एसपी प्रणव कुमार झा कर रहे थे. अभियान में ग्रामीण एसपी मोहम्मद अर्सी, पटमदा डीएसपी अमित कुमार, कोबरा 207 बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट अंकुश चौहान, पटमदा थाना प्रभारी महेंद्र कारमाली, एमजीएम थाना प्रभारी, सीआरपीएफ 157 बटालियन के जवान आदि शामिल थे. मालूम कि दो माह पूर्व भी पटमदा के बाटालुका जंगल व एमजीएम थाना क्षेत्र में पुलिस व नक्सली के बीच मुठभेड़ हो चुकी है.
पटमदा : आमदापहाड़ी में नक्सली कैंप ध्वस्त
पुलिस काे जानकारी थी कि सचिन-राहुल-मदन का दस्ता आया हुआ है. इसी सूचना के आधार पर अभियान चलाया जा रहा था. कैंप में 15 से अधिक नक्सलियाें के हाेने की सूचना थी, जो पुलिस को आता देख फायरिंग करते हुए भाग निकले.
मोहम्मद अर्सी, ग्रामीण एसपी