12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेरे राजनीति करने का दंड छोटे भाई को : दुबे

जमशेदपुर: टाटा स्टील के क्वार्टरों पर कब्जा के विवाद पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद बिहारी दुबे ने अपना पक्ष रखते हुए इसे अपने खिलाफ एक साजिश करार दिया है. उन्होंने कहा कि एबी ट्रेडर्स नामक ठेका कंपनी बारीडीह क्षेत्र में कंपनी क्वार्टर के मेंटेनेंस एवं केयर टेकर का काम करती थी. यह कंपनी मेरे […]

जमशेदपुर: टाटा स्टील के क्वार्टरों पर कब्जा के विवाद पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद बिहारी दुबे ने अपना पक्ष रखते हुए इसे अपने खिलाफ एक साजिश करार दिया है. उन्होंने कहा कि एबी ट्रेडर्स नामक ठेका कंपनी बारीडीह क्षेत्र में कंपनी क्वार्टर के मेंटेनेंस एवं केयर टेकर का काम करती थी. यह कंपनी मेरे छोटे भाई की है, इससे मेरा कोई लेना-देना नहीं है. विगत 15 वर्षों से यह कंपनी लगातार जुस्को का काम कर रही है.

श्री दुबे ने कहा कि विगत दिनों टाटा मोटर्स के टाउन मेंटेनेंस का ठेका जुस्को को दिया गया, जुस्को ने वहां 25-30 वर्षों से लगातार कार्यरत ठेका मजदूरों एवं सुपरवाइजरों को नियम विरूद्ध काम से बैठा दिया. मैंने वहां के आंदोलनरत मजदूरों का समर्थन किया. जुस्को के अधिकारी ने मुझसे मजदूरों का समर्थन न करने का आग्रह किया, मेरे मना करने पर मेरे भाई को बुलाकर मुझे मैनेज करने को कहा गया.

भाई ने जब मेरे किसी राजनैतिक या सामाजिक कार्य में दखलअंदाजी ना करने की बात सहयोग करने में असमर्थता जतायी तो जुस्को की ओर से तीन जुलाई को मौखिक रूप से सारे काम को बंद करवा दिया.

जब मेरे भाई द्वारा बकाया पेमेंट के विषय मे लिखा गया तो कंपनी ने जवाब में मेरे द्वारा किये जा रहे आंदोलन को कारण बताया. मेरे भाई के द्वारा कई पत्राचार किया जा रहा है, कम्पनी न तो पैसे दे रही है और न ही लिखित आश्वासन. ऐसा किसी राजनैतिक दबाव किया जा रहा है.

श्री दुबे ने कहा कि कंपनी द्वारा मेरे भाई को पेमेंट का भुगतान या लिखित आश्वासन के बाद ही वह कंपनी के क्वार्टर को हैन्डओवर करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें