22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

29 स्थानों पर ठेला वेंडर बांटेंगे केरोसिन

जमशेदपुर: शहर के 29 केरोसिन तेल ठेला वेंडर (हॉकर) को जन वितरण प्रणाली की दुकानों से अलग कर दिया गया है. जमशेदपुर विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी ने पुराने सिस्टम से शहर के विभिन्न इलाके में जाकर अगले दो माह अगस्त अौर सितंबर में केरोसिन तेल वितरण करने का आदेश दिया है. जबकि सरकार ने 31 मई […]

जमशेदपुर: शहर के 29 केरोसिन तेल ठेला वेंडर (हॉकर) को जन वितरण प्रणाली की दुकानों से अलग कर दिया गया है. जमशेदपुर विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी ने पुराने सिस्टम से शहर के विभिन्न इलाके में जाकर अगले दो माह अगस्त अौर सितंबर में केरोसिन तेल वितरण करने का आदेश दिया है. जबकि सरकार ने 31 मई 2016 को जारी आदेश में चार माह पूर्व ही सभी केरोसिन तेल ठेला वेंडर को नजदीक के जनवितरण प्रणाली के दुकानों के साथ अटैच कर दिया था.

ऐसा केरोसिन की कालाबाजारी रोकने के लिए किया गया था. बनाया गया अतिरिक्त प्वाइंट : आम लोगों के बीच केरोसिन तेल वितरण के लिए एग्रिको सीएम आवास के समीप समेत कुल 29 प्वाइंट बनाया गया है. 29 स्थलों में सप्ताह में एक दिन वितरण दिवस पर केरोसिन तेल ठेला वेंडर आकर केरोसिन वितरण करेंगे.
एपीएल को दो लीटर केरोसिन: 29 प्वाइंटों पर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से वंचित लोगों को दो लीटर प्रतिमाह किरोसिन तेल मिलेगा, हालांकि इसके लिए वंचित लाभुक को अपना पहचान पत्र, आधार कार्ड या वोटर कार्ड में लेकर आना पड़ेगा. कार्ड नंबर की इंट्री के बाद केरोसिन मिलेगा.
पीडीएस दुकानों से केरोसिन ठेला वेंडरों को अटैच सिस्टम लागू है, लेकिन डिमांग आने पर अगस्त अौर सितंबर माह में 29 जगहों पर केरोसिन वितरण करने की अनुमति दी गयी है. इसके लिए पणन पदाधिकारी, कर्मियों, जनप्रतिनिधियों का प्रतिवेदन व आवेदन आया था.
बिंदेश्वरी तातमा, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी, धालभूम. जमशेदपुर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें