Advertisement
सीए ने खोला राज, बनायी गयी फरजी कंपनियां
आयकर अधिकारियाें ने जब चार्टर्ड एकाउंटेंट आरके दुआ आैर बीएन अग्रवाल पर सख्ती बरती ताे उन्हाेंने स्वीकार किया कि काेलकाता में बैठकर फरजी कंपनियां बनायी गयी हैं. कंपनियाें में 70 कराेड़ आैर अन्य मद में 30 कराेड़ खर्च दिखाया गया है. \ जमशेदपुर में शहरी क्षेत्र में चार कंपनियां बनायी गयी थीं, उनका पता जब […]
आयकर अधिकारियाें ने जब चार्टर्ड एकाउंटेंट आरके दुआ आैर बीएन अग्रवाल पर सख्ती बरती ताे उन्हाेंने स्वीकार किया कि काेलकाता में बैठकर फरजी कंपनियां बनायी गयी हैं. कंपनियाें में 70 कराेड़ आैर अन्य मद में 30 कराेड़ खर्च दिखाया गया है.
\
जमशेदपुर में शहरी क्षेत्र में चार कंपनियां बनायी गयी थीं, उनका पता जब आइटी ने जांच की ताे वह चंदन मित्तल का साेनारी स्थित फ्लैट का मिला, जिसे हाल में इन्हाेंने खरीदा था. उस फ्लैट पर जब टीम पहुंची ताे वहां डांस क्लास चलते हुए पाया गया. कागज पर बनायी गयी फरजी कंपनियाें में मेडाे प्राेजेक्ट, वंडर डील प्राेजेक्ट, कृष्णा मेडकॉम, नरसिंह मेडकॉम प्राइवेट लिमिटेड के नाम शामिल हैं. इन कंपनियाें में 20 कराेड़ से अधिक की राशि जमा है, जिसे जब्त कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement