Advertisement
नियमों को ताक पर रख अस्थायी कर्मियों को आवंटित किये क्वार्टर
जमशेदपुर: जुगसलाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बने कर्मचारियों के क्वाटर को पूर्व केंद्र प्रभारियों द्वारा नियम को ताक पर रखा कर अनुबंध व संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों को आवंटित कर दिया गया है. जिसको लेकर विभाग के कुछ कर्मचारियों ने इस संबंध में केंद्र प्रभारी से मिलकर इस पर कार्रवाई करने की मांग की है. […]
जमशेदपुर: जुगसलाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बने कर्मचारियों के क्वाटर को पूर्व केंद्र प्रभारियों द्वारा नियम को ताक पर रखा कर अनुबंध व संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों को आवंटित कर दिया गया है. जिसको लेकर विभाग के कुछ कर्मचारियों ने इस संबंध में केंद्र प्रभारी से मिलकर इस पर कार्रवाई करने की मांग की है. विभाग द्वारा स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने आने वाले मरीजों को 24 घंटा स्वास्थ्य सेवा मिल सके, इसके लिए सरकार की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत कर्मचारियों को लिए क्वार्टर बनाया गया है.
परिसर में डॉक्टर के लिए आठ, तृतीय वर्ग के कर्मचारियों के लिए 16 व चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों के लिए छह कुल 30 क्वार्टर बनाया गया है. तृतीयवर्गीय कर्मचारियों के लिए बने 16 क्वार्टर में तीन स्थायी कर्मचारियों को आवंटित किया गया है. इसके साथ ही चतुर्थवर्गीय के लिए बने छह क्वार्टर में एक को आवंटित किया गया है, बाकी तृतीय व चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों के क्वार्टरों पर अनुबंध व संविदा पर कार्यरत कर्मचारी रह रहे है.
कैंपस में डॉक्टर नहीं रहने से क्वार्टर खाली. नियम के अनुसार डॉक्टर जिस जगह पर नियुक्त हैं, वहीं पर रहना है. डॉक्टरों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो, इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जुगसलाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में डॉक्टरों के लिए आठ क्वार्टर बनाया गया है, लेकिन उसमें सिर्फ एक ही डॉक्टर रहते हैं. बाकी सभी क्वार्टर खाली पड़ा हुआ है. सही देख-रेख नहीं होने के कारण क्वार्टर टूटने लगे है.
क्या है नियम
इस तरह का एक मामला गढ़वा में आया था, जहां भवन निर्माण विभाग गढ़वा के कार्यपालक अभियंता ने वहां के सिविल सर्जन को पत्र लिखकर बताया था कि अनुबंध व संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों के लिए सरकारी आवास आवंटित करने का कोई प्रावधान नहीं है.
जुगसलाई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बने क्वार्टर के किसी भी प्रकार का मामला अभी तक मेरे पास नहीं आया है. प्रभारी द्वारा इसकी जानकारी देने पर नियम के अनुसार कार्रवाई की जायेगी.
डॉ एसके झा, सिविल सर्जन
क्वार्टर में रह रहे संविदा व अनुबंध कर्मचारियों के मामले को लेकर कुछ कर्मचारी मिलने आये थे. सुविधा के अनुसार पूर्व केंद्र प्रभारियों ने इन लोगों को क्वार्टर आवंटन किया था. जिससे अस्पताल व सामुदायिक केंद्र का काम चलता रहे. अब नियम के अनुसार जो भी होगा, किया जायेगा.
डॉ पी एन तिवारी, जुगसलाई स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement