Advertisement
आदर्श नहीं बन पाया सांसदों का चयनित गांव
जमशेदपुर: लोक सभा सांसद विद्युत वरण महतो एवं राज्य सभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार बलमुचू की मौजूदगी में सांसद आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा सोमवार को हुई. बैठक में विद्युत वरण महतो ने प्रथम फेज में चयनित पटमदा के बांगुड़दा अौर डॉ बलमुचू ने गुड़ाबांधा के भालकी में अब तक हुए कार्यों की समीक्षा की. […]
जमशेदपुर: लोक सभा सांसद विद्युत वरण महतो एवं राज्य सभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार बलमुचू की मौजूदगी में सांसद आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा सोमवार को हुई.
बैठक में विद्युत वरण महतो ने प्रथम फेज में चयनित पटमदा के बांगुड़दा अौर डॉ बलमुचू ने गुड़ाबांधा के भालकी में अब तक हुए कार्यों की समीक्षा की. योजनाअों के धरातल पर उतरने की प्रगति पर सांसदों ने नाराजगी जतायी. बैठक में तय किया गया कि शून्य वित्तीय आवश्यकता जैसी योजनायें पेंशन, छात्रवृति, मनरेगा, आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण के काम को शत-प्रतिशत पूरा किया जायेगा. साथ ही पेयजल, विद्युत आपूर्ति, स्वास्थ्य जैसी योजनाअों को प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा.
आदर्श ग्राम में शिक्षा, युवा कल्याण, महिला एसएचजी मुद्दे पर भी चर्चा हुई. बैठक में उपायुक्त अमित कुमार ने सितंबर के अंतिम में बैठक होने तथा अद्यतन प्रतिवेदन अौर बेहतर परिणाम के साथ आने का निर्देश संबंधित सभी अधिकारियों को दिया. बैठक में पीएमआरडीएफ नितिशा बेसरा ने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से आदर्श ग्राम से संबंधित आंकड़ों को प्रदर्शित किया. बैठक में उपायुक्त अमित कुमार, डीडीसी विनोद कुमार, एसडीअो सूरज कुमार, एनआइपी की निदेशक रंजना मिश्रा, डीआरडीए की निदेशक उमा महतो, आइटीडीए के परियोजना निदेशक परमेश्वर भगत आदि मौजूद थे.
कोई काम शत प्रतिशत नहीं
सांसद प्रदीप कुमार बलमूचू ने कहा कि एक साल में एक पंचायत में सरकार कोई काम शत-प्रतिशत नहीं कर पायी है. सिर्फ योजना की घोषणा की गयी. सबसे बुरा हाल पेयजल का है. सिर्फ चार-पांच प्रतिशत काम हुआ है. एक टॉयलेट बना है, लेकिन उसमें पानी नहीं है जो चिंता का विषय है. बिजली की समस्या के लिए चार-पांच दिनों पूर्व पोल गिराया गयाहै. स्कूल में टीचर का अभाव था एक शिक्षक दिया गया है. सांसद आदर्श ग्राम की घोषणा कर दी गयी, लेकिन फंड नहीं दिया गया है.
रोड बना, बिजली का पोल आया
सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि बांगुड़दा में रोड बना है. लघु सिंचाई के लिए चेकडैम बना है. प्रथम चरण में 80 एवं द्वितीय में 60 बिजली पोल गिराया गया है. एक पंचायत में पोल गिराने में एक साल लग गये तो 182 टोला का विद्युतीकरण करने में कितना समय लगेगा. भालकी में स्वास्थ्य केंद्र भवन की स्वीकृति हुई, लेकिन बनाने के लिए राशि नहीं मिली, बांगुड़दा में स्वीकृति नहीं मिली. श्री महतो ने सांसद आदर्श ग्राम योजना के लिए नोडल अॉफिसर नियुक्त करने की जरूरत बताया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement