जमशेदपुर: केंद्र सरकार की स्कील डेवलपमेंट इनीसिएटिव योजना के तहत गोलमुरी स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय में चल रहा दो दिवसीय व्यावसायिक मार्गदर्शन सह कौशल विकास मेला बुधवार को संपन्न हुआ. मेला का आयोजन श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से किया गया, जिसमें विभिन्न ट्रेड में व्यावसायिक प्रशिक्षण के लिए कुल 998 महिला-पुरुष आवेदकों का निबंधन हुआ.
दूसरे दिन स्कूली छात्र-छात्रएं भी मेले में आये और निबंधन कराया. मेले में विभिन्न वोकेशनल ट्रेनिंग प्रोवाइडर (वीटीपी) कंपनियों के 17 स्टॉल लगे लगे थे, जहां अलग-अलग ट्रेड के लिए निबंधन किया गया.
मेला का संचालन अवर प्रादेशिक नियोजनालय के सहायक निदेशक (नियोजन) शशिभूषण झा की देखरेख में हुआ. इसमें डिप्टी डायरेक्टर (नियोजन) सतीश सुमन, संयुक्त निदेशक (प्रशिक्षण) एसबी प्रसाद, उप निदेशक (नियोजन) सुधीर चंद्र झा समेत नियोजनालय के कर्मचारियों की भूमिका रही.