यूनियन कार्यालय परिसर में शाम चार बजे के बाद होगी मतगणना, देर शाम जारी होगा चुनाव परिणाम.
जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन में सिक्यूरिटी व एचएसएम विभाग के दो रिक्त पदों के लिए सोमवार को मतदान होगा. मतदान सुबह सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक होगा. सिक्यूरिटी से नौ और एचएसएम से पांच प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. शाम चार बजे के बाद टाटा वर्कर्स यूनियन कार्यालय परिसर में मतगणना शुरू होगी. चुनाव परिणाम देर शाम जारी किया जायेगा. सिक्यूरिटी विभाग के लिए स्टीलेनियम हॉल में चार मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जबकि एचएसएम के लिए मतदान केंद्र विभाग के काॅन्फ्रेंस रूम में एक मतदान केंद्र बनाया गया है.
चुनाव पदाधिकारी एचके सिंह ने बताया कि सिक्यूरिटी विभाग में पहले तीन बूथ बनाये गये थे,लेकिन मतदाताओं को कोई परेशानी न हो इसलिए एक बूथ और बढ़ाया गया है. कुल 526 मतदाता वोट डालेंगे. वोट डालने के लिए वोटरों को कंपनी का गेटपास दिखाना होगा. संबंधित विभाग के और जेनरल शिफ्ट के कर्मचारियों को वोट डालने के लिए दो घंटा के लिए ड्यूटी से रिलीज किया गया है.
चुनाव पदाधिकारियों ने लिया तैयारियों का जायजा
रविवार को यूनियन प्रांगण में चुनाव पदाधिकारियों की बैठक एचके सिंह के नेतृत्व में हुई. बैठक में चुनाव उप समिति के सदस्य एके गुप्ता, मनोरंजन तिवारी, जे आदिनारायण, बीएन सिंह, अश्विनी मिश्रा आदि मौजूद थे.
बैठक में दोनों निर्वचान क्षेत्रों में चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया. चुनाव कार्य में लगे यूनियन कर्मचारियों का क्षेत्रवार तय किया गया. बाद में चुनाव उप समिति के एचके सिंह के नेतृत्व में कारखाने के भीतर भ्रमण कर चुनावी अाचार संहिता का अनुपालन एव व्यवस्था का निरीक्षण किया. टीम ने एचएसएम विभाग, सिक्यूरिटी कंट्रोल रूम, साकची गेट, एन रोड गेट आदि क्षेत्रों का दौरा किया.