24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीवार गिरने से एक की मौत

|तूफान से दर्जनों पेड़, बिजली व टेलीफोन पोल गिरे, घर के छप्पर भी उड़े |स्टेशन, कीताडीह, हरहरगुट्टु, बागबेड़ा व जुगसलाई में सबसे अधिक नुकसानजमशेदपुरः डेढ़ मिनट के तूफान ने सैकड़ों घरों को तहस-नहस कर दिया. बर्मामाइंस लीचिंग प्लांट में दीवार गिरने से एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गयी. वहीं विभिन्न स्थानों पर कई लोग घायल […]

|तूफान से दर्जनों पेड़, बिजली व टेलीफोन पोल गिरे, घर के छप्पर भी उड़े
|स्टेशन, कीताडीह, हरहरगुट्टु, बागबेड़ा व जुगसलाई में सबसे अधिक नुकसान
जमशेदपुरः डेढ़ मिनट के तूफान ने सैकड़ों घरों को तहस-नहस कर दिया.

बर्मामाइंस लीचिंग प्लांट में दीवार गिरने से एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गयी. वहीं विभिन्न स्थानों पर कई लोग घायल हो गये. स्टेशन, कीताडीह, हरहरगुट्टु, बागबेड़ा व जुगसलाई में सबसे अधिक नुकसान हुआ. बागबेड़ा एक नंबर रोड व आरपीएफ बैरक मैदान समेत कई स्थानों पर पेड़ जड़ से उखड़ गये. बिजली और टेलीफोन के खंभे गिर गये. छप्पर उड़ गये. दीवार गिर गयी. जिससे घरों को भारी नुकसान पहुंचा. डेढ़ बजे आये तूफान के बाद कई इलाकों में बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गयी . भीषण गरमी से लोग बेहाल रहे. बिजली विभाग के लोग युद्ध स्तर पर बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने में लगे रहे.
गांधीनगर में दो युवती घायल
बागबेड़ा गांधीनगर में पांच घरों के ऊपर विशाल पेड़ गिर गया. जिससे संगीता कुमारी (22 वर्ष) और विनीता कुमारी घायल हो गयी. दोनों एक ही परिवार की है. पैरों में चोट आयी है. इधर रामनगर शाखा मैदान के समीप आठ घरों के छप्पर उड़ गये. कई छप्पर टूट कर नीचे गिर गया, जिससे टीवी, पलंग समेत जरूरी समान क्षतिग्रस्त हो गये.
50 हजार मुआवजे की मांग
बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध झा ने तूफान पीडि़तों को 50 हजार रुपये मुआवजा व घायलों को इलाज कराने की मांग डीसी से की है. उन्होंने कहा कि जिनके मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं, उन्हें कम से कम 50 हजार व टूटे छप्परवाले को 25 हजार रुपये दिये जायंे. समिति इन मांगों को लेकर बुधवार को एसडीओ को ज्ञापन सौंपेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें