वेज रिवीजन समझौता के साथ ही बोनस भी हो गया, तो चौतरफा लाभ होगा, जबकि एरियर की राशि तो जरूर मिल जायेगी. ऐसे में कर्मचारियों के घरों में इस बार के बोनस में पैसों की बारिश होने जा रही है, जिसको लेकर सारे कर्मचारियों की निगाहें अपने प्रबंधन और अधिकृत यूनियन की ओर है. जमशेदपुर के बाजार भी बोनस के लेकर उत्साहित हैं.
Advertisement
सितंबर में कर्मियों के घर बरसेगा पैसा
जमशेदपुर: कंपनियों में बोनस का मौसम आ गया है. कई कंपनियों में वेज रिवीजन समझौता होने जा रहा है. दरअसल, सिर्फ कर्मचारियों को ही नहीं, बल्कि पूरा शहर बोनस समझौता का इंतजार करता है. इस बार तो कई कंपनियों में वेज रिवीजन समझौता भी होगा, लिहाजा, इस साल कई कंपनियों में बोनस का समझौता होने […]
जमशेदपुर: कंपनियों में बोनस का मौसम आ गया है. कई कंपनियों में वेज रिवीजन समझौता होने जा रहा है. दरअसल, सिर्फ कर्मचारियों को ही नहीं, बल्कि पूरा शहर बोनस समझौता का इंतजार करता है. इस बार तो कई कंपनियों में वेज रिवीजन समझौता भी होगा, लिहाजा, इस साल कई कंपनियों में बोनस का समझौता होने जा रहा है.
पुराने फाॅर्मूले पर ही होगा बोनस : टाटा यूनियन
पुराना फाॅर्मूला हम लोग पहले से ही तय कर चुके हैं. ऐसे में उसी फाॅर्मूले के तहत ही बोनस समझौता करेंगे. इसके लिए हम लोगों ने अपना प्रस्ताव दे दिया है, जिसके आधार पर वार्ता के बाद समझौता कर लिया जायेगा.
आर रवि प्रसाद, अध्यक्ष, टाटा वर्कर्स यूनियन
बेस्ट बोनस करायेंगे : टेल्को यूनियन
हम लोग बेस्ट बोनस कराने की कोशिश करेंगे. निश्चित तौर पर एक अच्छा बोनस के साथ वेज रिवीजन भी कराने के लिए हम लोग दृढ़ हैं.
प्रकाश कुमार, महासचिव, टेल्को वर्कर्स यूनियन
समझौता अच्छा हो, यही प्रयास होगा : टीएमएल यूनियन
समझौता अच्छा हो, इसके लिए प्रयास होगा, लेकिन हम लोग कोशिश कर रहे हैं कि अच्छा समझौता हो और लोगों को बेहतर लाभ हो. जो भी सहयोग होगा, वह हम लोग करने को तैयार हैं, मजदूरों को भी साथ देना होगा.
आरके सिंह, महासचिव, टीएमएल ड्राइवलाइन यूनियन
कंपनियों में जितना ज्यादा होगा, वह दिलायेंगे : राकेश्वर
सभी कंपनियों में जितनी ज्यादा बोनस की राशि हो सकेगी, वह दिलायेंगे. लिहाजा, इसके लिए अधिकांश कंपनियों में बातचीत की जायेगी. इसके लिए बहुत जल्द वार्ता होगी
राकेश्वर पांडेय, अध्यक्ष, लाफार्ज, टाटा पावर, टिस्को ग्रोथ शॉप समेत करीब 24 कंपनियां
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement