29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटे की मंगनी में लखनऊ गये टाटा स्टील कर्मी के घर चोरी

कदमा. विधायक लक्ष्मण टुडू के घर के पास की घटना, स्कूटी सहित सामान उठा गये घर की साफ-सफाई के लिए पड़ोस की महिला के पास थी चाबी जमशेदपुर : कदमा फार्म एरिया रोड नंबर 6, र्क्वाटर नं 23 निवासी टाटा स्टील कर्मी वी वेंकट कुमार के घर की कुंड़ी -ताला तोड़कर स्कूटी व अन्य सामानों […]

कदमा. विधायक लक्ष्मण टुडू के घर के पास की घटना, स्कूटी सहित सामान उठा गये
घर की साफ-सफाई के लिए पड़ोस की महिला के पास थी चाबी
जमशेदपुर : कदमा फार्म एरिया रोड नंबर 6, र्क्वाटर नं 23 निवासी टाटा स्टील कर्मी वी वेंकट कुमार के घर की कुंड़ी -ताला तोड़कर स्कूटी व अन्य सामानों की चोरी कर ली गयी. वी वेंकट कुमार 12 अगस्त को घर में ताला बंद कर बेटे प्रभात कुमार की मंगनी करने लखनऊ गये हुए हैं.
जिस घर में चोरी हुई, उसके दो घर छोड़कर विधायक लक्ष्मण टुडू का आवास है. उसमें लगे सीसीटीवी कैमरे में जो तस्वीरें कैंद हुई हैं, उसके मुताबिक चोर 13 अगस्त की रात 2.55 बजे घर में घुसे और 3.52 मिनट पर निकले. सूचना पाकर कदमा थाना प्रभारी अनिमेष गुप्ता पहुंचे और जांच की. चोरी की जानकारी वी वेंकट कुमार के भाई भास्कर राव को दी गयी. भास्कर राव ने कदमा पुलिस को लिखित आवेदन दिया है. परिवार के मुताबिक चोरी गये सामान व राशि की जानकारी परिवार के लौटने पर ही पता चल पायेगी.
पुलिस ने घर से ताला तोड़ने वाली छेनी व रॉड जब्त किया है. घर की नौकरानी को भी संदेह के घेरे में लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है. भास्कर राव ने बताया कि 12 अगस्त की शाम को उनके भाई का परिवार नीलांचल एक्सप्रेस से लखनऊ गया. उनकी भाभी घर की चाबी साफ-सफाई के लिए पड़ोस की एक महिला को देकर
गयी थी. 13 अगस्त को सुबह नौकरानी ने घर की साफ-सफाई की थी. रविवार को सुबह वह कदमा बाजार सब्जी लेने जा रहे थे. इस बीच उन्होंने देखा कि कुछ गाड़ियां घर के पास खड़ी है. यह जानने वह पहुंचे तो देखा कि भाई के घर चोरी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें