हालांकि हवा के निम्न दबाव का क्षेत्र छत्तीसगढ़ के उत्तरी हिस्से की ओर बढ़ गया है. अगले 24 घंटे तक बादल छाये रहने के साथ ही बारिश का भी पूर्वानुमान है.
इस दौरान कहीं-कहीं गरज के साथ भारी बारिश भी हो सकती है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 1.0 डिग्री सेल्सियस अधिक 32.8 व न्यूनतन तामपान सामान्यत: 24.7 डिग्री सेल्सियस रहा. शनिवार को अधिकतम तापमान 33.0 व न्यूनतम 25.0 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है.