उपायुक्त ने सभी विभागों के साथ बैठक की
मुख्यमंत्री कल करेंगे समीक्षा बैठक
जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में 9 अगस्त को रांची में होने वाली उपायुक्तों की बैठक को लेकर उपायुक्त अमित कुमार ने रविवार को सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की.
रिपोर्ट सही तरीके से नहीं बनाये जाने अौर बैठक से अनुपस्थित होने के कारण डीसी ने उपश्रमायुक्त से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया है. बैठक में एडीसी सुनील कुमार, एनइपी की निदेशक रंजना मिश्रा, डीआरडीए की निदेशक उमा महतो, जिला योजना पदाधिकारी बी अबरार, सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी, भवन निर्माण, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग समेत विभिन्न तकनीकी विभागों के कार्यपालक अभियंता,निकायों के विशेष पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक में सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की गयी अौर रिपोर्ट ली गयी. उपायुक्त ने मनरेगा की अद्यतन रिपोर्ट देने का निर्देश दिया.
साथ ही नियोजनालय के पदाधिकारी से जिले में बन रहे आइटीआइ भवन, शहरी क्षेत्र में पीएम आवास योजना, जमीन के मामलों की समीक्षा कर रिपोर्ट ली. शिक्षा अधीक्षक बांके बिहारी सिंह को शिक्षा विभाग की सही तरीके से रिपोर्ट बना कर देने का निर्देश दिया. जिन विभागों की रिपोर्ट नहीं थी उसे सोमवार तक बना कर देने का निर्देश दिया.