कुलपति ने उसी कॉलेज के विद्यार्थियों की संख्या समेत अन्य रिपोर्ट बनाकर देने की बात कहीं. कुड़ुख भाषा की पढ़ाई पर निर्णय लेते हुए कहा कि जेएलएन कॉलेज चक्रधरपुर में विद्यार्थियों की संख्या को देखते हुए स्नातक की पढ़ाई आरंभ होगी. इसके लिये टीआरएल विभाग को सिलेबस तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी. इसके साथ ही टीआरएल विभाग को ही हो भाषा के पद सृजन पर रिपोर्ट तैयार कर तत्काल विवि में जमा करने का निर्देश दिया गया. करीम सिटी कॉलेज में वोकेशनल कोर्स चलाने पर विचार किया गया. इस पर भी रिपोर्ट बनाने की जिम्मेदारी विवि के सीवीसी डॉ एम खान को दिया गया. बीएड में हो, संथाली व कुड़माली में मैथड पेपर की पढ़ाई आरंभ करने का निर्णय लिया गया. बैठक में प्रतिकुलपति डॉ रंजीत कुमार सिंह, कुलसचिव डॉ एससी दास, साइंस डीन डॉ केसी डे, सोशल साइंस डीन डॉ आशा मिश्रा, हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ शशिलता, टाटा कॉलेज की प्रचार्या प्रो कस्तूरी बोयपाई समेत विभिन्न विभागों के एअचोडी व प्रभारी प्रिंसिपल मौजूद थे.
Advertisement
कॉलेजों में होगा समाजशास्त्र में अॉनर्स
जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय के एकेडमिक काउंसिल की 12 वीं बैठक गुरुवार को हुई. कुलपति डॉ आरपीपी सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में पिछली बैठक में जिन विषयों पर चर्चा हुई थी, उसे स्वीकृति प्रदान की गयी. बैठक में कॉलेजों में नये कोर्स शुरू करने को लेकर प्राप्त प्रस्ताव पर विचार-विमर्श किया गया. बारी-बारी […]
जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय के एकेडमिक काउंसिल की 12 वीं बैठक गुरुवार को हुई. कुलपति डॉ आरपीपी सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में पिछली बैठक में जिन विषयों पर चर्चा हुई थी, उसे स्वीकृति प्रदान की गयी. बैठक में कॉलेजों में नये कोर्स शुरू करने को लेकर प्राप्त प्रस्ताव पर विचार-विमर्श किया गया. बारी-बारी से सभी प्रस्तावों को देखा गया.
इस दौरान 11वें एकेडमिक काउंसिल की बैठक में लिये गये निर्णय की संपुष्टि की गयी. बैठक में सर्वसम्मति से स्नातक में आर्किटेक्चर की पढ़ाई शुरू करने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा सभी अंगीभूत कॉलेजों में समाजशास्त्र में स्नातक ऑनर्स पेपर की पढ़ाई कराने पर सहमति बनी. हालांकि इसके लिये समाजशास्त्र एचओडी डॉ शिव कुमार सिंह को निर्देश दिया गया कि वे पिछले पांच साल की रिपोर्ट तैयार कर विवि के पास जमा करें. इस रिपोर्ट में समाज शास्त्र में एडमिशन से जुड़ी तमाम चीजें शामिल होनी चाहिए. फिलहाल विवि में एक मात्र एबीएम कॉलेज जमशेदपुर में ही समाजशास्त्र की पढ़ाई होती है.
कॉलेजों में पीजी की सीट निर्धारित
कोल्हान विवि में स्नात्तकोत्तर के लिये सीट निर्धारित की गयी. जिस कॉलेज में जितनी सीटों का निर्धारण कियैा गया है वहां उस विषय में उतने विद्यार्थियों का ही एडमिशन होगा. सभी कॉलेजों में क्षमता अनुसार ही विद्यार्थियों के नामांकन का फैसला लिया गया है. कुलपति डॉ आरपीपी सिंह ने कहा कि जिन कॉलेजों में पीजी विभाग में दस से कम विद्यार्थियों का नामांकन होगा, उसे बंद कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement