जमशेदपुर : शहर में बुधवार को डेंगू के दो संदिग्ध मरीजों की पहचान की गयी. दोनों का इलाज कांति लाल व टाटा मोटर्स अस्पताल में चल रहा है. इसमें एक बागबेड़ा व दूसरा साकची गरमनाला का निवासी है. दोनों के रक्त का नमूना एमजीएम मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में एलाइजा जांच के लिए भेजा गया है.
जांच रिपोर्ट से ही स्पष्ट हो सकेगा कि दोनों को डेंगू है या अन्य बीमारी. अब तक कुल चार लोगों के डेंगू से पीड़ित होने की पुष्टि हो चुकी है. इसमें दो लोग पूर्वी सिंहभूम से है जबकि दो में एक आदित्यपुर व एक पुरुलिया का निवासी है.
भुइंयाडीह व मानगो में दवा का छिड़काव : भुइयांडीह व मानगो में फाइलेरिया विभाग के कर्मचारियों ने बुधवार को दवा का छिड़काव किया. घर-घर में जांच कर टीम के सदस्यों ने गमले, कुलर में जमा पानी हटाने की हिदायत दी. विभाग का छिड़काव अभियान लगातार जारी रहेगा.