वर्तमान में कार्यालय भवन को दुरुस्त करने का काम हो रहा. यहां कार्य विधिवत शुरू होने पर जनता भ्रष्टाचार और घूस लेने वाले सरकारी कर्मचारी-पदाधिकारियों की शिकायत कर सकेगी. अभी भ्रष्टाचार की जानकारी देने अथवा घुसखोरों पर कार्रवाई के लिए चाईबासा और रांची का चक्कर लगाना पड़ता था. लेकिन शहर में निगरानी का मुख्यालय खुलने पर आम लोगों को काफी राहत मिलेगी.
Advertisement
शहर में खुला भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो
जमशेदपुर: घुसखोर को पकड़वाने के लिए अब शहर के लोगों को रांची या चाईबासा का चक्कर नहीं लगाना होगा. शहर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी/निगरानी) का कोल्हान क्षेत्रीय कार्यालय खोला गया है. सोनारी के पुराना थाना भवन में एसीबी का कार्यालय संचालित होने लगा है. इसे चाईबासा, सरायकेला व पूर्वी सिंहभूम जिला का मुख्यालय बनाया […]
जमशेदपुर: घुसखोर को पकड़वाने के लिए अब शहर के लोगों को रांची या चाईबासा का चक्कर नहीं लगाना होगा. शहर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी/निगरानी) का कोल्हान क्षेत्रीय कार्यालय खोला गया है. सोनारी के पुराना थाना भवन में एसीबी का कार्यालय संचालित होने लगा है. इसे चाईबासा, सरायकेला व पूर्वी सिंहभूम जिला का मुख्यालय बनाया गया है.
एसपी समेत कई पदाधिकारी पदस्थापित. निगरानी के डीएसपी अमर कुमार पांडेय ने बताया कि मुख्यालय ने काम करना शुरू कर दिया गया है. मुख्यालय में पदाधिकारियों की पदस्थापना कर दी गयी है. यहां एक एसपी, तीन डीएसपी और पांच इंस्पेक्टर काे पदस्थापित किया गया है. आलोक कुमार निगरानी के एसपी होंगे. वर्तमान में कार्यालय का रंग-रोगन हो रहा. 10 दिन में कार्यालय व्यवस्थित हो जायेगा.
सूचना देने वालों का नाम रहेगा गुप्त. निगरानी डीएसपी अमर कुमार पांडेय ने बताया कि सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम और पता गुप्त रखा जायेगा. जांच में भी सूचक का जिक्र नहीं होगा. जनता निगरानी विभाग में लिखित आवेदन देकर शिकायत कर सकती है. आय से अधिक संपत्ति (केवल राज्य सरकार) के मामले में भी कार्रवाई की जायेगी.
जनता भय मुक्त होकर शिकायत एसीबी/निगरानी तक पहुंचाये. शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी व शिकायतकर्ता का नाम गुप्त रखा जायेगा. भ्रष्टाचार मुक्ति से ही समाज का ही विकास होगा. इसमें समाज के लोगों का सहयोग आपेक्षित है. अमर कुमार पांडेय, डीएसपी (एसीबी/निगरानी) जमशेदपुर.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement