Advertisement
72 माह का मिलेगा वेतन
टायो. सीएम आवास पर पहुंचे कर्मी, मिला आश्वासन जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने टायो रोल्स के कर्मचारियों को 72 माह का बेसिक व डीए (महंगाई भत्ता) दिलाने का आश्वासन दिया है. शनिवार को टायो कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्य मुख्यमंत्री के एग्रिको स्थित आवास पर मुलाकात करने पहुंचे थे. टायो संघर्ष समिति के […]
टायो. सीएम आवास पर पहुंचे कर्मी, मिला आश्वासन
जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने टायो रोल्स के कर्मचारियों को 72 माह का बेसिक व डीए (महंगाई भत्ता) दिलाने का आश्वासन दिया है. शनिवार को टायो कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्य मुख्यमंत्री के एग्रिको स्थित आवास पर मुलाकात करने पहुंचे थे.
टायो संघर्ष समिति के बैनर तले मिलने गये लोगों से श्री दास से चार बिंदुओं पर बातचीत की. इसके बारे में संघर्ष समिति के अजय शर्मा ने बताया कि हमने कहा कि वीएसएस स्कीम हम नहीं मानते हैं. इसको आगे बढ़ाया जाना चाहिए. इसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि 6 साल का बेसिक व डीए मिलेगा.वर्तमान में 18 से 20 माह का वेतन देने पर मैनेजमेंट सहमत है.
इसके अलावा हमने मेडिकल सुविधा दिलाने की मांग की, जिसके तहत मुख्यमंत्री ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी आश्वासन टायो के अवकाश प्राप्त कर्मचारियों ने भी सीएम से मुलाकात की. इन लोगों ने बताया कि 1 लाख 20 हजार रुपये एक मुश्त राशि उन लोगों को दे दी जा रही है, लेकिन मेडिकल सुविधा नहीं मिल रही है. मेडिकल सुविधा की मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा है कि इस पर वे बातचीत करेंगे. इस प्रतिनिधिमंडल में आइबीपी शर्मा, कमल झा, विवेक सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement