Advertisement
सुंदरनगर: दो घरों में लाखों की चोरी
परिजनों को बेहोश कर घटना दी अंजाम जमशेदपुर/नरवा : सुंदरनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हितकु पंचायत क्षेत्र के खुकड़ाडीह गांव के आसपास के दो घरों में नगदी, सोने के गहने, मोबाइल, बाइक व स्कूटी समेत लगभग नौ लाख रुपये से अधिक के सामानों की चोरी हो गयी. संजय दास के घर से करीब आठ लाख रुपये […]
परिजनों को बेहोश कर घटना दी अंजाम
जमशेदपुर/नरवा : सुंदरनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हितकु पंचायत क्षेत्र के खुकड़ाडीह गांव के आसपास के दो घरों में नगदी, सोने के गहने, मोबाइल, बाइक व स्कूटी समेत लगभग नौ लाख रुपये से अधिक के सामानों की चोरी हो गयी. संजय दास के घर से करीब आठ लाख रुपये और भाजपा नेता मदन दास के मकान से करीब एक लाख रुपये के सामान की चोरी हुई है.
घटना के बाद गांव के लोगों ने शक बांस की सीढ़ी से छत पर चढ़े, मारा स्प्रेसंजय दास के घर चोरों ने घर में ही रखे बांस की सीढ़ी से छत पर प्रवेश किया. इस दौरान बैडमिंटन के हेंडल से हूक बना कर चोर सीढ़ी का दरवाजा खोल अंदर घुसे. चोरों ने सबसे पहले कमराें में जाकर घर में सो रहे सदस्यों को क्लोरोफॉर्म का स्प्रे मारा. घर के सभी लोगों के बेहोश हो जाने के बाद उन्होंने घटना अंजाम दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement