Advertisement
कागलनगर : हर्षित मेडिकल में छापेमारी
जमशेदपुर. कागलनगर स्थित हर्षित मेडिकल में शनिवार ड्रग इंस्पेक्टर राम कुमार झा के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. इस दौरान दुकान से नशीली दवाओं से संबंधित कागजात जब्त किये. इस संबंध में ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि लगभग तीन माह पहले इस दुकान में फार्मासिस्ट नहीं रहने व नशीली दवाओं की बिक्री करने के साथ […]
जमशेदपुर. कागलनगर स्थित हर्षित मेडिकल में शनिवार ड्रग इंस्पेक्टर राम कुमार झा के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. इस दौरान दुकान से नशीली दवाओं से संबंधित कागजात जब्त किये.
इस संबंध में ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि लगभग तीन माह पहले इस दुकान में फार्मासिस्ट नहीं रहने व नशीली दवाओं की बिक्री करने के साथ लाइसेंस में भी गड़बड़ी पायी गयी थी जिसके चलते इसके द्वारा दवा बिक्री करने पर रोक लगा दी गयी थी. इसके बाद भी दुकानदार के द्वारा दवा की बिक्री की जा रही थी. जिसको देखते हुए विभाग ने दुकान मालिक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है. इस दवा दुकान में नशीली दवाई का कारोबार होता है. इसी को लेकर दो नशेड़ी ग्रुप में शनिवार को मारपीट हुई थी. मामले की जांच करने पहुंची सोनारी पुलिस को संदेह हुआ तो उसने ड्रग विभाग को सूचना दी.
इसके बाद जांच हुई. ज्ञात हो कि नशीली दवा की खरीद को लेकर धातकीडीह निवासी मो. कैसर खान की पिटायी हुई थी. टीएमएच में इलाजरत धातकीडीह निवासी मो. कैसर खान के बयान पर पुलिस ने सोनारी थाने में अज्ञात 5-6 युवकों पर मारपीट और छिनतई की प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस हमलावरों का पता लगा रही है. कागलनगर से कुछ युवकों को संदेह के आधार पर पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement