Advertisement
महिला को जलाने का प्रयास पति को पीट कर किया घायल
जमशेदपुर : कदमा थानांतर्गत रामजन्मनगर में दहेज के लिए बहू श्वेता देवी को प्रताड़ित करने के मामले में ससुराल और मायके पक्ष के लोगोें ने आपस में मारपीट कर ली. मारपीट के दौरान ससुराल के लोगों ने श्वेता को जलाने का प्रयास भी किया गया. वहीं मायके पक्ष के लोगों ने श्वेता के पति प्रमोद […]
जमशेदपुर : कदमा थानांतर्गत रामजन्मनगर में दहेज के लिए बहू श्वेता देवी को प्रताड़ित करने के मामले में ससुराल और मायके पक्ष के लोगोें ने आपस में मारपीट कर ली. मारपीट के दौरान ससुराल के लोगों ने श्वेता को जलाने का प्रयास भी किया गया. वहीं मायके पक्ष के लोगों ने श्वेता के पति प्रमोद कुमार शर्मा की पिटाई कर दी. घटना शनिवार रात करीब 10 बजे की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि श्वेता अपने ससुराल के लोगों द्वारा प्रताड़ित करने के संबंध में बार-बार मायके वालों को कह रही थी. इसके बाद शनिवार को छपरा-टाटा ट्रेन से मायके के लोग श्वेता को छपरा लेकर जाने के लिए जमशेदपुर आये. सभी श्वेता के ससुराल गये.
इसी दौरान दोनों पक्ष के लोगों के साथ बहस होने लगी. इसके थोड़ी देर के बाद दोनों पक्ष के लोगों ने घर में ही मारपीट करने लगे. इसी दौरान श्वेता के सास उमरावती देवी ने श्वेता पर केरोसिन डाल कर जलाने का प्रयास किया. मारपीट के दौरान श्वेता का मामा शिव कुमार शर्मा, श्वेता का भाई उमा शंकर शर्मा और पति प्रमोद कुमार मिश्रा घायल हो गये. मारपीट होने के बाद सभी कदमा थाने पहुंचे, जहां दोनों पक्ष के लोगों की ओर से कदमा थाने में लिखित आवेदन दिया. मायके पक्ष से श्वेता के मामा शिव कुमार शर्मा ने मारपीट और जलाने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए श्वेता के पति प्रमोद कुमार शर्मा, सास उमरावती देवी एवं ससुर के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी है. वहीं श्वेता के पति ने श्वेता के भाई उमा शंकर शर्मा पर केस दर्ज कराया है. सोनारी पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों को हिरासत में लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement