जमशेदपुर : जुगसलाई के पप्पू सोनकर से 10.60 लाख रुपये ठगी करने के मामले में कोलकाता के दमदम जेल में बंद पति-पत्नी कोणिका मोइती तथा अनुकूल मोइती को प्रोडक्शन रिमांड पर शहर लाया गया. दोनों को पुलिस ने सीजेएम की अदालत में पेश किया. अदालत ने दोनों को उक्त मामले में रिमांड करते हुए घाघीडीह जेल भेज दिया. दोनों के खिलाफ परसुडीह समेत अन्य कई थानों में ठगी के मामले दर्ज है.
पुलिस के मुताबिक उक्त दोनों ने लाखों रुपये की ठगी की है. इस संबंध में जुगसलाई में पप्पू सोनकर ने रफीक अहमद रोड कोलकाता स्थित मेसर्स आइकोर इ सर्विस प्रा लि ग्रुप ऑफ कंपनी के सीएमडी अनुकूल मोइती और एमडी कोणिका मोइती पर 17 जुलाई 14 को मामला दर्ज कराया था. मामले के मुताबिक पप्पू सोनकर ने एमआइएस स्कीम के तहत उक्त कंपनी में रुपये जमा किये थे. उनकी जमा राशि ब्याज समेत 10.60 लाख रुपये मिलनी थी, लेकिन कंपनी रुपये लेकर फरार हो गयी थी.