बैंक हड़ताल. कोल्हान में 3000 अधिकारी व कर्मचारियों ने नहीं िकया काम
Advertisement
500 करोड़ का कारोबार प्रभावित
बैंक हड़ताल. कोल्हान में 3000 अधिकारी व कर्मचारियों ने नहीं िकया काम शहर के अधिकतर एटीएम ने दोपहर 3 बजे के बाद रुपये देने बंद कर दिये जमशेदपुर : बैंकों के विलय समेत केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ शुक्रवार को कोल्हान के तीन हजार बैंककर्मी और अधिकारी हड़ताल पर रहे. हड़ताल के […]
शहर के अधिकतर एटीएम ने दोपहर 3 बजे के बाद रुपये देने बंद कर दिये
जमशेदपुर : बैंकों के विलय समेत केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ शुक्रवार को कोल्हान के तीन हजार बैंककर्मी और अधिकारी हड़ताल
पर रहे. हड़ताल के कारण करीब पांच करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ. कर्मचारी ड्यूटी तो आये, लेकिन बैंक के आगे धरना देते और नारेबाजी करते रहे. हड़ताल से बिष्टुपुर में कारोबार ठप रहा. चेक क्लियरिंग का काम प्रभावित हुआ. अधिकतर एटीएम ने 3 बजे के बाद रुपये देना बंद कर दिया.
नौ यूनियनों के सदस्यों ने लिया हिस्सा
डिस्ट्रिक्ट कमेटी के अध्यक्ष राम अयोध्या सिंह, महासचिव सुजीत घोष, उपमहासचिव एसके अदख, आरबी सहाय, पुलक सेनगुप्ता, राजेश, जयप्रकाश, अशोक रजक, अभिनव कुमार, आरसी हांसदा, मृत्युंजय शर्मा, कुमारी चंचल, सोनी, राजीव कुमार झा, बबिता अर्कने, श्वेता, पूजा व अन्य.
इन बैंकों के कर्मचारी शामिल हुए
बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, यूको बैंक, देना बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, सिंडिकेट बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, काॅरपोरेशन बैंक, यूनियन बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, विजया बैंक, साउथ इंडियन बैंक, कर्नाटक बैंक, विदेशी बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक,आई एन ज़ि कोटक महिंद्रा बैंक, कर्नाटक बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, ग्रामीण बैंक एवं को-ऑपरेटिव बैंक के कर्मचारी.
डूबी रकम वापस ले सरकार
उधार लेने वाले के पास से डूबी हुई रकम की वसूली की जाय तो सरकार को पूंजी डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी. हीरा अर्कने, उपमहासचिव, झारखंड प्रदेश बैंक इम्पलाइज एसोसिएशन
संघर्ष और तेज करेंगे
अगर सरकार हड़ताल को गंभीरता से नही लेगी तो बैंककर्मी संघर्ष को और तेज करेंगे. बैंको के निजीकरण और विलय के प्रयास का विरोध करते रहेंगे. राम अयोध्या सिंह, संयोजक, यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन
ये है मांगें
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंको के निजीकरण के प्रयास को रोकना सार्वजनिक क्षेत्र के बैंको के विलय और बैंको का एकीकरण बंद हो Àबैड लोन की वसूली के लिए उचित प्रयास किया जाये À पांच एसोसिएट बैंक को रोका जाये Àआइडीबीआइ के निजीकरण को रोका जाये Àडिफाल्टर के खिलाफ सख्त करवाई की जाये Àबैंको में जमा योजना पीआर ब्याज दर बढ़ायी जाये Àबैंकिंग क्षेत्र में विदेशी पूंजी निवेश पीआर रोक लगायी जाये
पीएफ ऑफिस छत का प्लास्टर गिरा अॉपरेटर बचा
पुराना कोर्ट परिसर स्थित जिला भविष्य निधि कार्यालय में कंप्यूटर कक्ष के छत के प्लास्टर का एक बड़ा हिस्सा शुक्रवार को दिन में गिर गया. जिस समय प्लास्टर का हिस्सा गिरा उस समय कार्यालय में काम चल रहा था. प्लास्टर का हिस्सा कंप्यूटर अॉपरेटर निशीथ चक्रवर्ती के ठीक ऊपर गिरा, जो नीचे कंप्यूटर अॉपरेटर काम कर रहे थे. लेकिन गिर रहा प्लास्टर का हिस्सा फॉल्स सीलिंग में फंसकर चंद सेकेंड बाद नीचे गिरा. उसकी आवाज सुन निशीथ ने भाग कर अपनी जान बचायी. स्थानीय कर्मचारियों ने बताया कि छत जर्जर होने के कारण पूर्व में भी कई बार हादसे हो चुके हैं.
दूसरे दिन जमशेदपुर अक्षेस में मात्र 10 फॉर्म जमा हुए, जुगसलाई में शून्य
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement