जमशेदपुर : सोमवार से तार कंपनी (द इंडियन स्टील एंड वायर प्रोडक्ट्स लिमिटेड),जेम्को में पांच दिन कार्य होगा. जेनरल शिफ्ट के सभी अधिकारियों समेत गैर संयंत्र क्षेत्र में जेनरल शिफ्ट के सहयोगियों के लिए फिलहाल यह लागू होगा. सोमवार से शुक्रवार सुबह 9 बजे से शाम 6 :30 बजे तक नयी कार्यावधि होगी. जिसमें आधे […]
जमशेदपुर : सोमवार से तार कंपनी (द इंडियन स्टील एंड वायर प्रोडक्ट्स लिमिटेड),जेम्को में पांच दिन कार्य होगा. जेनरल शिफ्ट के सभी अधिकारियों समेत गैर संयंत्र क्षेत्र में जेनरल शिफ्ट के सहयोगियों के लिए फिलहाल यह लागू होगा. सोमवार से शुक्रवार सुबह 9 बजे से शाम 6 :30 बजे तक नयी कार्यावधि होगी. जिसमें आधे घंटे का लंच ब्रेक दिया गया है. टाटा स्टील ग्रुप की पहली कंपनी यह पहली कंपनी है, जिसमें पांच दिन का कार्य सप्ताह लागू किया गया है. तीन महीने बाद इस की समीक्षा कंपनी करेगी. इसके बाद अवधि विस्तार पर निर्णय लेगी.
टाटा स्टील में चार माह पूर्व से सप्ताह में पांच दिन की कार्य अवधि लागू है.
आज मिलेगी एरियर राशि . ग्रेड रिवीजन समझौते के बाद टिमकेन, जेम्को, तार कंपनी (आइएसडब्ल्यूपी) के कर्मचारियों को शनिवार को एरियर का पैसा मिलेगा. तीनों कंपनियों में इसी माह वेतन पुनरीक्षण समझौता हुआ है. टिमकेन कर्मचारियों को एरियर की पहली किश्त की राशि मिल चुकी है. दूसरी और अंतिम किश्त शनिवार को वेतन के साथ मिलेगी. टिमकेन कर्मचारियों को एरियर के रूप में अधिकतम 1 लाख 30 हजार और न्यूनतम 1 लाख रुपये मिलेंगे.