जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित श्रीकृष्णा पब्लिक स्कूल (एसकेपीएस) में शुक्रवार को जेआरडी टाटा की 112वीं जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर स्कूल के सचिव हरिबल्लभ सिंह आरसी ने कहा कि जेआरडी टाटा महामानव थे. समाजवादी विचारधारा के समर्थक व राष्ट्रवादी थे. उन्होंने सरकारी कानून के अभाव में भी अपने कर्मचारियों को कई सुविधाएं प्रदान की.
इस अवसर पर श्री आरसी समेत प्रधानाध्यापिक, उप प्रधानाध्यापिका, कोषाध्यक्ष रघुवंश शर्मा, रामाशीष शर्मा, डॉ श्याम लाल पांडेय, राजदेव सिन्हा व अन्य ने जेआरडी टाटा को श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षक-शिक्षिका व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.