मुख्य सचिव द्वारा जिले से सिर्फ मनरेगा की पुरानी योजनाअों के बंद होने की जानकारी ली गयी. उन्हें बताया गया कि आदेश के बाद अब तक जिले में 2168 पुरानी योजनायें बंद की गयी हैं जिसमें मिट्टी मुरूम पथ निर्माण, तालाब जीर्णोद्धार समेत अन्य योजनायें हैं.
Advertisement
जिले में मनरेगा की 2168 पुरानी योजनायें बंद
जमशेदपुर. मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने गुरुवार को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग कर मनरेगा एवं अन्य विकास योजनाअों की समीक्षा की. वीसी में जिले से उपायुक्त अमित कुमार, डीडीसी विनोद कुमार, एनइपी की निदेशक रंजना मिश्रा, डीअारडीए की निदेशक उमा महतो, डीएफअो, पंचायती राज पदाधिकारी, आरइअो के कार्यपालक अभियंता, जिला योजना पदाधिकारी मौजूद थे. लगभग दो घंटे […]
जमशेदपुर. मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने गुरुवार को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग कर मनरेगा एवं अन्य विकास योजनाअों की समीक्षा की. वीसी में जिले से उपायुक्त अमित कुमार, डीडीसी विनोद कुमार, एनइपी की निदेशक रंजना मिश्रा, डीअारडीए की निदेशक उमा महतो, डीएफअो, पंचायती राज पदाधिकारी, आरइअो के कार्यपालक अभियंता, जिला योजना पदाधिकारी मौजूद थे. लगभग दो घंटे तक चली काॅन्फ्रेंसिंग में जिले की बारी नहीं आयी.
दस दिनों में 8,855 बच्चों के आधार बने
समाज कल्याण विभाग के प्रधान सचिव एमएस भाटिया ने गुरुवार की शाम वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग कर 6 वर्ष तक के बच्चों के बनाये जा रहे आधार की समीक्षा की. वीसी में मौजूद जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रंजना मिश्रा ने बताया कि जिले में 18 जुलाई के बाद से अब तक 8, 855 बच्चों का आधार इनरॉल किया गया है. इसमें से 3465 महिला सुपरवाइजरों द्वारा टैबलेट से बनाया गया है तथा शेष विभिन्न एजेंसियों द्वारा बनाया गया है. प्रधान सचिव ने जानकारी दी कि 30 जुलाई को मुख्य सचिव राजबाला वर्मा काॅन्फ्रेसिंग कर समाज कल्याण विभाग की योजनाअों की समीक्षा करेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement