28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बागबेड़ा-छोटागोविंदपुर जलापूर्ति: योजना के समर्थन में उतरे पंचायत प्रतिनिधि, प्रशासन को चेताया काम रुका, तो अनिश्चितकालीन अनशन

जमशेदपुर:बागबेड़ा वृहत जलापूर्ति योजना के तहत वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का काम तेजी से कराने तथा सरजामदा रोमांटिक मैदान में जलमीनार का काम शुरू करने की मांग को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों ने एकजुटता जतायी है. बुधवार को मुखिया संघ के बैनर तले जिला परिषद अध्यक्ष बुलू रानी सिंह, उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, पार्षद किशोर यादव, पार्षद स्वपन […]

जमशेदपुर:बागबेड़ा वृहत जलापूर्ति योजना के तहत वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का काम तेजी से कराने तथा सरजामदा रोमांटिक मैदान में जलमीनार का काम शुरू करने की मांग को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों ने एकजुटता जतायी है. बुधवार को मुखिया संघ के बैनर तले जिला परिषद अध्यक्ष बुलू रानी सिंह, उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, पार्षद किशोर यादव, पार्षद स्वपन डे, प्रमुख, उप प्रमुख समेत कई मुखिया का संयुक्त हस्ताक्षरित पत्र डीसी को सौंपा गया.
इसमें जनप्रतिनिधियों ने उपायुक्त को आगाह किया है कि अगर गिद्दी झोपड़ी में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का काम रोका गया तो 55 मुखिया, 71 पंचायत समिति सदस्य, 650 वार्ड मेंबर अौर 7 जिला पार्षद अनिश्चीतकालीन अनशन पर बैठ जायेंगे. पत्र में बताया गया है कि छोटा गोविंदपुर एवं बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना 4 लाख लोगों के लिए बनायी गयी है.

इससे जल संकट वाले क्षेत्र बागबेड़ा, कीताडीह, घाघीडीह, करनडीह, परसुडीह एवं गोविंदपुर के लोगों को राहत मिलेगी. लेकिन कुछ लोग व्यक्तिगत स्वार्थ के कारण सरकारी जमीन पर बन रहे डब्ल्यूटीपी का विरोध कर रहे हैं व साजिश के तहत काम बाधित कर रहे.

सरजामदा रोमांटिक मैदान में जलमीनार निर्माण कार्य चंद लोगों ने व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए रोक रखा है. अब ग्रेटर जमशेदपुर के नाम पर लोगों को दिग्भ्रमित कर जलापूर्ति योजना का विरोध कराया जा रहा. प्रदर्शन् में जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, पार्षद किशोर यादव, मुखिया संघ की अध्यक्ष सरस्वती टुडू, उपाध्यक्ष कंचन पॉल तिग्गा, सचिव पहाड़ सिंह, महासचिव शखा मुर्मू, कोषाध्यक्ष सविता मुर्मू, मुखिया जमुना हांसदा, बाहामनी हेंब्रम, उमेश पुरान, खत्री सिरका, पानो मुर्मू, नीनु कुदादा समेत प्रमुख, उप प्रमुख,पंचायत समिति सदस्य, वार्ड मेंबर उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें