Advertisement
जेम्को : महामंत्री के खिलाफ बगावत
जमशेदपुर: जेम्को वर्कर्स यूनियन के महामंत्री अमित सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए कमेटी मेंबरों (अध्यक्ष को छोड़) ने उनके खिलाफ बगावत कर दी है. सूत्र के मुताबिक महामंत्री को हटाने की मांग पर 14 में से 13 कमेटी मेंबर एकजुट हो गये हैं. जल्द ही ये यूनियन पदाधिकारी अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय के समक्ष […]
जमशेदपुर: जेम्को वर्कर्स यूनियन के महामंत्री अमित सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए कमेटी मेंबरों (अध्यक्ष को छोड़) ने उनके खिलाफ बगावत कर दी है. सूत्र के मुताबिक महामंत्री को हटाने की मांग पर 14 में से 13 कमेटी मेंबर एकजुट हो गये हैं. जल्द ही ये यूनियन पदाधिकारी अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय के समक्ष उपस्थित होकर हस्ताक्षर पत्र सौंप कर महामंत्री को हटाने की मांग रखेंगे.
चार माह में ही लगा तानाशाही का आरोप : मार्च में जेम्को वर्कर्स यूनियन का चुनाव कराया गया था. इसमें क्वालिटी एश्योरेंस से अमित सरकार निर्विरोध निर्वाचित होकर चौथी बार महासचिव चुने गये थे. लेकिन चार माह बाद ही उन पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगने लगा है.
अध्यक्ष के कहने पर किसी ने नहीं की थी दावेदारी : अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय के कहने पर महामंत्री पद पर किसी कमेटी मेंबर ने दावेदारी नहीं की थी. यूनियन पदाधिकारियों नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि चुनाव के दौरान भी कमेटी मेंबर अमित सरकार को महामंत्री बनाने के पक्ष में नहीं थे.
दे सकते हैं सामूहिक इस्तीफा
महामंत्री अमित सरकार को नहीं हटाने पर तीन कमेटी मेंबर सामूहिक इस्तीफा दे सकते हैं. कमेटी मेंबरों का कहना है कि महामंत्री को हटाने के लिए सभी कमेटी मेंबर इस्तीफा देकर पुन: चुनाव का सामना करने तक जा सकते हैं.
महामंत्री के पक्ष में चल रहा हस्ताक्षर अभियान
इधर, महामंत्री अमित सरकार के पक्ष में यूनियन के पूर्व उपाध्यक्ष महात्मा सिंह, पूर्व सहायक सचिव अमर महतो के नेतृत्व में कर्मचारियों के बीच हस्ताक्षर अभियान चलाये जाने की चरचा है. सूत्र बताते हैं कि अब तक 170 कर्मचारी हस्ताक्षर कर चुके हैं. इस संंबंध में महामंत्री अमित सरकार से उनका पक्ष लेने के लिए उनके मोबाइल पर संपर्क किया गया,लेकिन बात नहीं हो सकी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement