जमशेदपुरः मानव संसाधन विकास विभाग की ओर से नेशनल स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम की लांचिंग की जा रही है. इस योजना के तहत राष्ट्रीय स्तर पर कैसे पठन-पाठन को दुरुस्त किया जाये.
साथ ही पढ़ाई की गुणवत्ता कैसे बेहतर हो, इस पर कार्ययोजना तैयार की जायेगी. इसके लिए पहले चरण में देश के कुल नौ विवि का चयन किया गया है. इनमें झारखंड के दो विश्वविद्यालय शामिल हैं, वे हैं कोल्हान व रांची विवि. इसके लिए दोनों ही विवि के कुलपति को 24 और 25 मई को दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यशाला में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है. इसे लेकर कोल्हान विवि के कुलपति डॉ सलिल रॉय ने कहा कि इससे जाहिर तौर पर केयू का मान बढ़ा है. हम कार्यशाला के दौरान आने वाली अच्छी बातों को अमल करने का प्रयास करेंगे.