19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एफएम देगा जाम की जानकारी

जमशेदपुर: शहरवासियों को ट्रैफिक जाम से लेकर अन्य यातायात संबंधी अद्यतन सूचनाएं आने वाले दिनों में रेडियो एमएम चैनल के माध्यम से दी जायेगी. जिला पुलिस ने रेडियो एफएम के साथ मिलकर यह पहल की है. एफएम के जरिये यह पता लग जायेगा कि शहर में कौन सा मार्ग जाम है और किस मार्ग से […]

जमशेदपुर: शहरवासियों को ट्रैफिक जाम से लेकर अन्य यातायात संबंधी अद्यतन सूचनाएं आने वाले दिनों में रेडियो एमएम चैनल के माध्यम से दी जायेगी. जिला पुलिस ने रेडियो एफएम के साथ मिलकर यह पहल की है. एफएम के जरिये यह पता लग जायेगा कि शहर में कौन सा मार्ग जाम है और किस मार्ग से उन्हें होकर गुजरना है. यह जानकारी सिटी एसपी प्रशांत आनंद ने प्रभात खबर से बातचीत के दौरान दी.
ट्रैफिक पुलिस व एफएम चैनल का वाट्स एप ग्रुप. जिला पुलिस ने एक वाट्स एप ग्रुप बनाया है. इसमें ट्रैफिक डीएसपी, सभी ट्रैफिक थाना प्रभारी और एफएम चैनल के लोगों को जोड़ा गया है. ट्रैफिक थाना प्रभारी सड़क जाम की गतिविधियों की बारे में हर एक घंटे पर ग्रुप को बताते रहेंगे. इसके बाद ट्रैफिक डीएसपी ग्रुप के माध्यम से एफएम चैनल को जानकारी देंगे और एफएम चैनल शहरवासियों तक सड़क जाम के बारे में बतायेगा. उन्होंने कहा कि रांची की दर्ज पर जिला में यह काम शुरू किया जा रहा है.
पुलिस को मैसेज व तसवीरें भेज दे सकेंगे सूचनाएं
एसपी ने बताया कि जिला पुलिस को अपने घर के आसपास अड्डेबाजी, शराब के अवैध धंधा या अन्य किसी भी तरह की सूचनाएं (जिस ओर पुलिस का ध्यान नहीं जाता है) तसवीरों के साथ वाट्स एप कर भेज सकेंगे. तत्काल की घटना को पुलिस कंट्रोल रूम से जारी नंबर 100 पर ही देना है, लेकिन ऐसी घटनाएं जो पुलिस संबंधित थाना को बताने के बाद भी उन पर कार्रवाई नहीं होती है, उसे वाट्स एप नंबर पर शहरवासी भेज सकते हैं. पुलिस जल्द वाट्स एप नंबर को सार्वजनिक करेगी. इस नंबर पर जवाबदेही के लिए सीसीआर इंस्पेक्टर को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है, उनके अधीन कुछ जवान भी रहेंगे, जो वाट्स एप नंबर पर आने वाले हर मैसेज पर ध्यान रखेंगे. उन्होंने कहा कि जो वाट्स एप्प का इस्तेमाल नहीं करते हैं, वे जारी होने वाले मोबाइल नंबर पर मैसेज कर सकते हैं. मैसेज मिलने पर संबंधित अधिकारी को कार्रवाई के लिए भेजा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें