तुरी भवन न्यू सीतारामडेरा में हुए चुनाव में सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुने गये. इसमें अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रसाद, उपाध्यक्ष श्यामलाल, सरयू रविदास, महासचिव हरिबालक प्रसाद, उप महासचिव जवाहर लाल, सचिव प्रकाश चंद्र व दिनेश चंद्र गौतम, कार्यालय सचिव विश्राम राम, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार तथा अंकेक्षक अवधेश कुमार रहे.
इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्यों का भी चयन किया गया. इसमें एन राम, विनोद कुमार, सुरेश प्रसाद, कविदास, गोपाल लाल, राजेन्द्र रविदास, हरिवंश रामजी, विधाराम, सुमंत भारती, अमरनाथ प्रसाद, शिवशंकर रामजी सहित अन्य शामिल हुए. आम सभा को अवधेश कुमार, श्याम लाल, जवाहर लाल आदि ने संबोधित किया. वहीं तमाम लोगों से यह कामना की गयी कि नि:स्वार्थ भावना के साथ समाज हित के कार्यों में लग जायें.