शहर में कई स्थानों पर मंगलवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया.
इस अवसर पर गरीब बच्चों के बीच कॉपी-पेसिंल बांटी गयी. वहीं युवाओं ने रक्तदान कर राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी. बिष्टुपुर स्थित कांग्रेस कार्यालय (तिलक पुस्तकालय) में पुण्यतिथि पर समारोह आयोजित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये.
जमशेदपुरः पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने ही युवाओं को राजनीति में भागीदारी सुनिश्चित करने का काम किया था. उन्होंने 18 वर्ष की उम्र में वोट देने का अधिकार दिलाकर युवाओं को देश के भविष्य के साथ जोड़ने का काम किया. उक्त बातें जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष बैजू मुखी ने बिष्टुपुर स्थित तिलक पुस्तकालय में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 22 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने राजीव गांधी के विजन को आगे बढ़ाने का संकल्प लेने का आह्वान किया. इससे पूर्व राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी. इस मौके पर सरदार महेंद्र सिंह, गोपाल प्रसाद, राकेश तिवारी, अवतार सिंह तारी,कमलेश पांडेय, आनंदमय पात्रो, संजय यादव, रियाजुद्दीन खान, जितेंद्र सिंह, सुदर्शन तिवारी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
साकची कांग्रेस कार्यालय त्र साकची स्थित कांग्रेस कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी गयी. इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव भरत सिंह, रामउदय ठाकुर, शक्ति सिंह, शब्बीर अहमद खान, श्याम बाबू, सुनील देबुका, पप्पू तिवारी, अनिल पांडेय, राम कुमार शर्मा, रुपेश कुमार, दशरथ शुक्ला, संदीप सिंह आदि उपस्थित थे.
कांग्रेस कमेटी एमजीएम प्रखंड त्रपारडीह चौक पर राजीव गांधी की पुण्यतिथि सादगी से मनी. इस मौके पर जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष रियाज खान, प्रिंस सिंह, अमित मोहंती, मदन महतो, सैकत सिंह, रवि, रतन, रवि रजक अन्य मौजूद थे.
युवा कांग्रेस पश्चिम विस त्रपुण्यतिथि पर विस अध्यक्ष तनवीर खान के नेतृत्व में आजादनगर व 6 डी बस्ती रोड में गरीब बच्चों के बीच कॉपी,किताब, पेंसिल का वितरण किया गया और दिन में भोजन भी कराया. इस मौके पर तनवीर के अलावा जाहिद, जब्बार, शक्को, सागर, आजाद खैान, कयूम खान, शेखावत, सोहेल अहमद, इमरान आंसारी आदि मौजूद थे.
युवा कांग्रेस जुगसलाई विसत्र पुण्यतिथि के मौके पर मिंटू हेंब्रम के नेतृत्व में खखड़ीपाड़ा पंचायत में गरीब एवं असाहय बच्चों के बीच बिस्कुट, चॉकलेट,कॉपी-पेसिंल बांटा गया. इस मौके पर प्रशांत चौधरी, सकला सोरेन, मंटू दास, बेरा मांझी, सहाय मुर्मू व शिवलाल मार्डी मौजूद थे.
बिरसानगर प्रखंड कांग्रेस कमेटी त्र बिरसानगर जोन नंबर 5 में कमेटी ने दो मिनट मौन रहकर तथा स्व राजीव गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष राम विलास शर्मा, ज्योत्स्ना सरदार, शारदा, अमित, राजेश, प्रेम, अरविंद, विजय, मोहन रवि, जयपाल, राज आदि मौजूद थे.
टेल्को त्र राष्ट्रीय मजदूर कांगे्रस, झारखंड शाखा के बैनर तले पुण्यतिथि मनायी गयी. मौके पर प्रदेश सचिव प्रमोद तिवारी, विजय सिंह, रीतेश वर्मन, राजेश अग्रवाल, लखी विश्वास, सीताराम सिंह, अशोक उपाध्याय,राम बिलास शर्मा, यमुना तिवारी मौजूद थे.
खासमहलत्र मां तुझे सलाम एनजीओ के बैनर तले पुण्यतिथि मनायी गयी. इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस सचिव सुबोध सिंह सरदार, समर कुंडू, मो अजहर, नंद किशोर ठाकुर, फरीद मलिक, कौशल झा, मुमताज, जगमोहन कच्छप मौजूद थे.
सिदगोड़ा त्रअखिल भारतीय सोनिया गांधी प्रचार दल ने पुण्यतिथि मनायी . इस मौके पर सूरजकांत नाग, किशन खन्ना, रामउदय ठाकुर, विजय बहादुर सिंह,चंद्रकांत मिश्रा, पप्पू तिवारी, इलियास, मनोज चक्रवर्ती, मंगल सिंह, अभिषेक आदि मौजूद थे.