जमशेदपुर: झामुमो जिला उपाध्यक्ष लखाई हांसदा की करनडीह में हुई हत्या के मामले में डाक्टर टुडू, कारू सोरेन तथा छोटे सोरेन ने शुक्रवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. तीनों स्कॉर्पियो गाड़ी से कोर्ट पहुंचे.
अधिवक्ता अखिलेश सिंह की मदद से तीनों को न्यायिक दंडाधिकारी पवन कुमार की अदालत में प्रस्तुत किया गया. जहां से तीनों को घाघीडीह जेल भेज दिया गया है. दूसरी तरफ पुलिस डॉक्टर टुडू के भाई को अभी भी हिरासत में रख कर पूछताछ कर रही है. बीती रात बागबेड़ा थाना में डॉ टुडू की पत्नी से एसएसपी ने पूछताछ की थी. तीनों को हाजिर होने के लिए पुलिस ने चारों तरफ से दबाव बनाया था.
पुलिस रिमांड पर लेगी
तीनों आरोपियों के सरेंडर की सूचना परसुडीह पुलिस को कोर्ट द्वारा उपलब्ध करा दी गयी है. पुलिस तीनों को रिमांड पर लेने के लिए शनिवार को कोर्ट में अर्जी देगी.
रांची में भी ली थी शरण
सूत्रों के मुताबिक घटना के बाद डॉ टुडू, कारू व छोटे ओड़िशा गये थे. लेकिन पुलिस की दबिश के कारण 22 जनवरी को ओड़िशा छोड़ दिया. उसके बाद तीनों ने रांची में शरण ली थी. टावर लोकेशन के आधार पर पुलिस ने झारखंड में भी कई स्थानों पर छापामारी की थी. मगर पकड़ में नहीं आया था. इस बीच आज कोर्ट मे सरेंडर कर दिया.