इसके अलावा ऑफिस बियररों की बैठक में पीएफ ट्रस्टी में महामंत्री सहित अली रजा, अशोक मिश्रा का नाम सर्वसम्मति से भेजने पर सहमति के बाद शुक्रवार को नाम भेजा गया. पहली बार यूनियन ने अपनी गतिविधियों को एक मंच से जारी करने के लिए महामंत्री को प्रवक्ता की जिम्मेवारी सौंप विवादों को दूर करने का प्रयास किया. हालांकि सेमिनार को लेकर अध्यक्ष के बयान से विवाद उभरा, लेकिन सभी आॅफिस बियररों के एकमत होने से विवाद गहरा नहीं सका. अब अध्यक्ष और महामंत्री गुट में विवादों के दौरान एक- दूसरे पर दर्ज कराये गये मामले और सत्ता परिवर्तन की लड़ाई लड़ने वाले यूनियन से निष्कासित पांचों सदस्यों की सदस्यता बहाल करने के मामले में सभी नजरें लगी हुई है. उन मामलों में समझौता होता है या मामला कोर्ट में चलता रहेगा. सत्ता परिवर्तन के बाद यूनियन के नेताओं ने निष्कासित पांच सदस्यों की सदस्यता बहाल कर कर्ज उतारने की बात कहीं थी.
Advertisement
आज खुलेगा टेल्को यूनियन का नया एकाउंट
जमशेदपुर: टेल्को वर्कर्स यूनियन के नेता ग्रेड रिवीजन के पूर्व एकजुट होने लगे हैं. कार्यकारी अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते, अध्यक्ष अमलेश कुमार, महामंत्री प्रकाश कुमार यूनियन के सभी कमेटी मेंबरों को एकजुट कर एक मंच पर लाने का प्रयास कर रहे है.ऑफिस बियरर की बैठक में अब हर मामले पर सामूहिक निर्णय लिये जा रहे […]
जमशेदपुर: टेल्को वर्कर्स यूनियन के नेता ग्रेड रिवीजन के पूर्व एकजुट होने लगे हैं. कार्यकारी अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते, अध्यक्ष अमलेश कुमार, महामंत्री प्रकाश कुमार यूनियन के सभी कमेटी मेंबरों को एकजुट कर एक मंच पर लाने का प्रयास कर रहे है.ऑफिस बियरर की बैठक में अब हर मामले पर सामूहिक निर्णय लिये जा रहे हैं.
एकजुटता कायम होने के बाद यूनियन में चार बड़े निर्णयों पर आम सहमति बनी. इसी सहमति के तहत टेल्को वर्कर्स यूनियन का नया एकाउंट शनिवार तक खुल सकता है. कोषाध्यक्ष प्रकाश विश्वकर्मा ऑफिस बियररों के सामूहिक निर्णय लेने पर नया एकाउंट खोलने पर सहमत हो चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement