Advertisement
आयकर विभाग: शराब काराेबारियाें के आठ ठिकानाें पर छापे
जमशेदपुर : बिष्टुपुर, साकची आैर जुगसलाई में सिंडिकेट वाइन ग्रुप के आठ ठिकानाें पर आयकर विभाग ने गुरुवार काे छापेमारी की. गुरुवार की दाेपहर काे बिष्टुपुर स्थित सिंडिकेट वाइन ग्रुप के ठिकाने पर सर्वे का काम शुरू किया गया था. सर्वे के दाैरान कार्यालय के 60 लाख रुपये से अधिक का कैश मिल जाने के […]
जमशेदपुर : बिष्टुपुर, साकची आैर जुगसलाई में सिंडिकेट वाइन ग्रुप के आठ ठिकानाें पर आयकर विभाग ने गुरुवार काे छापेमारी की. गुरुवार की दाेपहर काे बिष्टुपुर स्थित सिंडिकेट वाइन ग्रुप के ठिकाने पर सर्वे का काम शुरू किया गया था. सर्वे के दाैरान कार्यालय के 60 लाख रुपये से अधिक का कैश मिल जाने के कारण आयकर अधिकारियाें ने इसे छापेमारी में तब्दील कर इसका दायरा आैर बढ़ा दिया. इसके बाद जुगसलाई स्थित एक शराब दुकान आैर साकची रामलीला मैदान के पास याेगेंद्र यादव की ट्रैक्स शराब दुकान भी शामिल है. आयकर के डिप्टी डायरेक्टर विजय कुमार के नेतृत्व में उक्त छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. जांच दल काे एक के बाद एक कई कागजात मिलने के कारण छापामारी अभियान देर रात तक जारी रहा.
आयकर विभाग काे गुप्त सूचना मिली थी कि सिंडिकेट वाइन ग्रुप द्वारा बड़े पैमाने पर शहर में अंग्रेजी शराब की दुकानाें का उठाव किया गया है. इसके एवज में जमा कराये गये कुछ कागजाताें के आधार पर जांच काे अागे बढ़ाने का फैसला किया गया. जांच के क्रम में राजेंद्र सिंह भाटिया, बिल्लू भाटिया, निपम मेहता, रमेश मेहता आैर याेगेंद्र यादव के कार्यालय, प्रतिष्ठान आैर आवास समेत आठ स्थानाें पर एक साथ सर्च अभियान गुरुवार की दाेपहर काे शुरू किया गया. सर्च के दाैरान राजेंद्र सिंह भाटिया आैर बिल्लू भाटिया के ठिकानाें पर सर्वे के दाैरान एक ही स्थान से 60 लाख रुपये से अधिक का नगद बरामद हाेने के कारण इस अभियान काे सर्च में तब्दील कर दिया गया. इसमें अतिरिक्त पदाधिकारियाें काे लगा दिया गया. इसके अलावा निपम मेहता, रमेश मेहता आैर याेगेंद्र यादव के शराब प्रतिष्ठानाें पर सर्वे अभियान शुरू किया गया. सर्वे के दाैरान विभागीय अधिकारियाें काे बड़ी मात्रा में कच्चे में शराब का काराेबार किये जाने की जानकारियां हासिल हुई हैं. काफी कागजात पकड़े गये हैं, जिससे अवैध काराेबार किये जाने के पुख्ता संकेत मिले हैं.
कच्चे के काराेबार की लपेटे में आयेंगे कई छाेटे दुकानदार. जिन काराेबारियाें के ठिकानाें पर छापेमारी की गयी है, उन्हाेंने पिछले दिनाें 8-10 अतिरिक्त दुकानाें का उठाव किया था. एक दुकान पर लगभग राजस्व 72 लाख रुपये से अधिक का दिया जा रहा था. ऐसी स्थिति में एक काराेबारी द्वारा 6-7 कराेड़ रुपये का अतिरिक्त भुगतान किये जाने का मामला सामने आ रहा था. इसके बाद उनकी आय से जुड़ी अन्य जानकारियां हासिल करने के लिए सर्वे का फैसला किया गया. विभागीय अधिकारियाें ने बताया कि कच्चे का काफी माल इधर से उधर किये जाने के कागजात जब्त किये गये हैं. इसमें काफी दुकानाें काे माल बेचा गया है. इस मामले में जांच पूरी कर सभी से पूछताछ की जायेगी. इस जांच की आंच में कई अन्य दुकानदार भी लपेटे में आने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है.
अॉफिशियल इनपुट मिलने के बाद दाेपहर करीब साढ़े 11 बजे सर्च अभियान उक्त शराब व्यापारियाें के खिलाफ शुरू किया गया. सर्च के दाैरान राजेंद्र व बिल्लू भाटिया के ठिकानाें से 50 लाख से अधिक का कैश बरामद हाेने के कारण इसे छापेमारी में तब्दील कर दिया गया. इसके अलावा निपम मेहता, रमेश मेहता आैर याेगेंद्र यादव के यहां सर्वे जारी है. इनके ठिकानाें से काफी कागजात बरामद किये गये हैं, जिससे संकेत मिले हैं कि उक्त लाेगाें द्वारा कच्चे में काफी काराेबार किया गया है. देर रात तक अभियान जारी रहेगा. कैश की गणना शुक्रवार तक पूरी की जायेगी. विजय कुमार, डिप्टी डायरेक्टर, आयकर विभाग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement