दो जुलाई को कंपनी प्रबंधन ने प्रोडक्शन डाउन होने पर लगभग 120 बाइ सिक्स कर्मचारियों को काम से बैठाया था. हालांकि बाद में बैठाये गये कुछ बाइ सिक्स कर्मचारियों को वापस काम पर बुलाया लिया गया. कंपनी के एक वरीय अधिकारी ने सामान्य प्रक्रिया बताते हुए कहा कि प्रोडक्शन स्लो डाउन होने से बाइ सिक्स कर्मचारियों को बैठाया जाता है और प्रोडक्शन बढ़ने से उन्हें वापस काम पर लिया जाता है, यह है. कंपनी में इस माह 75 सौ गाड़ियों का उत्पादन कर रही है. टाटा मोटर्स कंपनी में बाइसिक्स (अस्थायी कर्मी) को काम से बैठाने से जानकारी टेल्को वर्कर्स यूनियन के शीर्ष नेताओं को भी नहीं है. प्लांट हेड छुट्टी से लौटे. टाटा मोटर्स के प्लांट हेड एबी लाल गुरुवार को छुट्टी से लौट आये.
Advertisement
टाटा मोटर्स फ्रेम शॉप में 41 बाइ सिक्स बैठाये गये
जमशेदपुर: टाटा मोटर्स कंपनी के फ्रेम शॉप से 41 बाइ सिक्स कर्मचारियों को काम से बैठा दिया गया है. गुरुवार को इन कर्मचारियों ने कामकाज किया. शुक्रवार से काम नहीं करेंगे. इससे संबंधित सूचना गुरुवार को जारी कर दी गयी. सूत्रों की मानें तो कंपनी में उत्पादन कम होने के कारण प्रबंधन की ओर से […]
जमशेदपुर: टाटा मोटर्स कंपनी के फ्रेम शॉप से 41 बाइ सिक्स कर्मचारियों को काम से बैठा दिया गया है. गुरुवार को इन कर्मचारियों ने कामकाज किया. शुक्रवार से काम नहीं करेंगे.
इससे संबंधित सूचना गुरुवार को जारी कर दी गयी. सूत्रों की मानें तो कंपनी में उत्पादन कम होने के कारण प्रबंधन की ओर से यह कार्रवाई की गयी है. माॅनसून के कारण टाटा मोटर्स, जमशेदपुर प्लांट में उत्पादन धीमा हो गया है. अब एक शिफ्ट में फुल प्रोडक्शन और दूसरे शिफ्ट में कम प्रोडक्शन होगा. कंपनी प्रबंधन ने बुधवार से तीन में से एक असेंबली लाइन में दो शिफ्ट के बजाय सिर्फ जनरल शिफ्ट कर दिया हैं.
अध्यक्ष-महामंत्री प्लांट हेड से मिले
यूनियन के अध्यक्ष अमलेश कुमार, महामंत्री प्रकाश कुमार गुरुवार को दोपहर में प्लांट हेड एबी लाल से मुलाकात की. सूत्र बताते हैं कि यूनियन नेताओं ने प्लांट हेड के समक्ष पिंक पास मामले को रखा है,लेकिन यूनियन नेताओं को संतोषजनक जवाब नहीं मिला. महामंत्री ने प्लांट हेड से मिलने से की बात इनकार कर दिया, जबकि अध्यक्ष ने रूटीन मुलाकात बतायी. हालांकि इसकी अाधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement