जमशेदपुर : जिले के सभी सरकारी माध्यमिक विद्यालय ( रायकीय, राजकीयकृत, परियोजना, उत्क्रमित उच्च विद्यालय ) के वेतन निकासी पर रोक लगा दी गयी है. अब उक्त सभी स्कूलों के शिक्षक तब तक वेतन की निकासी नहीं कर सकेंगे जब तक उनके स्कूल में पठन-पाठन के साथ ही अन्य आधारभूत व्यवस्था दुरुस्त नहीं हो जाती है.
जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में आयोजित बैठक में यह निर्णय डीओ ने लिया. बैठक में यह बात सामने आयी कि सरकारी माध्यमिक स्कूलों में पठन-पाठन की व्यवस्था दुरुस्त नहीं है.
सरकार की योजनाओं का पालन नहीं किया जा रहा है. कई स्कूलों में न चाहरदीवारी है, न पेयजल. शौचालय की स्थिति ठीक नहीं है, स्कूलों में तड़ित चालक गायब हैं तो अग्निशमन यंत्र काम नहीं कर रहे हैं. शिक्षक बायोमिट्रिक सिस्टम से अटेंडेंस कनहीं बना रहे. बालिकाअों के लिए यूनिफॉर्म, किताब-कॉपी का भी आभाव, छात्र उपस्थिति भी ठीक ना होना पाया गया. बैठक में इसके लिए स्कूल के प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक को दोषी माना गया. तय किया गया कि स्थिति में सुधार होने तक वेतन निकासी पर रोक रहेगी. बीइइअो को टीम बनाकर जांच करने काे कहा गया है.