सितंबर माह तक वेतन देते रहने की तैयारी की गयी है. लेकिन वहीं लोगों से काम लिया जायेगा, जो मिनी ब्लास्ट फर्नेस या चालू विभाग में कार्यरत हैं. ऐसे लोगों को वेतन मिलेगा, लेकिन बाकि सारे लोगों को रिलीज कर दिया गया है. इसके रिलीज के लिए भी आदेश दे दिया गया है. हालांकि, कई लोग अब भी विभागों में काम कर रहे है, जिस कारण उनका वेतन मिलता रहेगा. सिर्फ दो विभाग चलते रहेंगे और उनको ही वेतनमान मिल सकेगा
Advertisement
तैयारी: जो काम करेंगे, उनको मिलेगा वेतन सितंबर तक बंद होगा टायो रोल्स
जमशेदपुर : टाटा स्टील की अनुषंगी इकाई टायो रोल्स के बंद होते-होते सितंबर माह तक का समय लग सकता है. क्योंकि कंपनी ने पहले से ही कई सारे एडवांस में रुपये ले लिये हैं, जिस कारण उसका अॉर्डर पूरा करना जरूरी है. अगर यह ऑर्डर पूरा नहीं हो पाता है तो फिर कस्टमर को पैसा […]
जमशेदपुर : टाटा स्टील की अनुषंगी इकाई टायो रोल्स के बंद होते-होते सितंबर माह तक का समय लग सकता है. क्योंकि कंपनी ने पहले से ही कई सारे एडवांस में रुपये ले लिये हैं, जिस कारण उसका अॉर्डर पूरा करना जरूरी है. अगर यह ऑर्डर पूरा नहीं हो पाता है तो फिर कस्टमर को पैसा लौटाना पड़ सकता है, जिससे कंपनी की स्थिति और खराब हो सकती है. इसके तहत तय किया गया है कि जो काम करेंगे, उनको वेतन मिलता रहेगा.
सितंबर माह तक वेतन देते रहने की तैयारी की गयी है. लेकिन वहीं लोगों से काम लिया जायेगा, जो मिनी ब्लास्ट फर्नेस या चालू विभाग में कार्यरत हैं. ऐसे लोगों को वेतन मिलेगा, लेकिन बाकि सारे लोगों को रिलीज कर दिया गया है. इसके रिलीज के लिए भी आदेश दे दिया गया है. हालांकि, कई लोग अब भी विभागों में काम कर रहे है, जिस कारण उनका वेतन मिलता रहेगा. सिर्फ दो विभाग चलते रहेंगे और उनको ही वेतनमान मिल सकेगा
वीएसएस लेने वालों को नहीं मिला पैसा
टायो में जिन लोगों ने वोलंटरी सेपरेशन स्कीम (वीएसएस) के लिए आवेदन दिया है, उनको पैसा नहीं मिल पाया है. हालांकि, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग में यह कहा जा चुका है कि वीएसएस लेने वालों को पैसा दे दिया जायेगा. जो वीएसएस नहीं लिये है, उनको कंपनी एक्ट के तहत राशि दी जायेगी.
एजीएम में तय होगा वेतनमान : बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में तय किया है कि अब एजीएम में इस मसले को ले जाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement