जमशेदपुर : झामुमाे के जिला के पदाधिकारियाें, कार्यकारिणी सदस्य एवं जिला सदस्याें काे प्रत्येक माह तय राशि (लेवी) जिला काेष में जमा करानी हाेगी. एक जुलाई से प्रत्येक माह जिला के पदाधिकारियाें काे 250 रुपये, कार्यकारिणी सदस्याें काे 200 आैर सदस्याें काे 100 रुपये काेषाध्यक्ष के पास जमा कराने हाेंगे. जिला समिति की तीन बैठकाें में लगातार अनुपस्थित रहनेवाले केंद्रीय व जिला के पदाधिकारी खुद काे स्वत: पदमुक्त समझेंगे.
उलियान स्थित शहीद निर्मल महताे सामुदायिक भवन में बुधवार काे आयाेजित झामुमो जिला समिति की बैठक में उक्त निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामदास साेरेन ने की. बैठक में आठ अगस्त काे शहीद निर्मल महताे का शहादत दिवस मनाने और 30 अगस्त तक सभी प्रखंड, नगर, नगरपालिका का सम्मेलन आयाेजित कर नयी कमेटियाें का गठन कर लेने का भी निर्णय लिया गया.
बैठक में पारित प्रस्ताव के संबंध में रामदास साेरेन ने बताया कि आंदोलनरत कन्वाइ चालकाें काे झामुमाे समर्थन प्रदान करेगा. न्यूनतम मजदूरी की मांग काे लेकर टाटा माेटर्स प्लांट हेड काे ज्ञापन साैंपा जायेगा, संताेष जनक समाधान नहीं मिला तो गेट जाम किया जायेगा. इसके बाद डीएलसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जायेगा, विराेध स्वरूप मानगाे पुल काे जाम किया जायेगा.
उपस्थित थे : मुख्य अतिथि महासचिव माेहन कर्मकार, विशिष्ट अतिथि सुमन महताे, प्रमाेद लाल, कमलजीत काैर गिल, बाबर खान, आदित्य प्रधान, सुनील महताे, राेड़या साेरेन, गुरमीत सिंह गिल, कालीपदाे गाेराई, गाेपाल महताे, श्यामल रंजन सरकार, जगदीश भक्त, बहादुर बेसरा, बहादुर किस्कू, फणि भूषण महताे, महावीर मुर्मू, राजीव कु महताे काबलू आदि.