जमशेदपुर: एक युवा चेहरे को जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष बनाने से पूर्व कई नामों पर विचार-विमर्श किया गया. लेकिन अंत में दिनेश कुमार का पक्ष मजबूती के साथ उभर कर सामने आया. दिनेश कुमार पर रायशुमारी में मंडल से लेकर जिला व प्रदेश स्तर के नेताओं का साथ मिला. दिनेश कुमार के प्रति एक राय बनने की मुख्य वजह यह रही कि भाजपा की राजनीति में उन्होंने गुटबाजी में दिलचस्पी नहीं दिखाई. न ही किसी विवादित मुद्दे के समर्थन या विरोध में देखे गये. मुख्यमंत्री का भांजा होने की वजह से सभी शीर्ष नेताओं का उन्हें आशीष प्राप्त है. दिनेश कुमार ने स्कूली शिक्षा के बाद आगे पढ़ाई छतीसगढ़ और नागपुर से की. फिटर ट्रेड में आइटीआइ किया और मैकेनिकल में डिप्लोमा किया. स्कूल जीवन में छात्र परिषद के सचिव भी चुने गये.
मंत्री अमर बाउरी रहे हैं क्लासमेट. दिनेश कुमार की स्कूली शिक्षा आरडी टाटा हाई स्कूल से पूरी हुई. झारखंड सरकार के वर्तमान मंत्री अमर बाउरी इनके स्कूल के समय से ही नजदीकी मित्रों में से रहे हैं.
टीएसपीडीएल के स्थायी कर्मचारी, यूनियन में उपाध्यक्ष हैं. दिनेश कुमार ने वर्ष 2001 में टाटा रायसन कंपनी में बतौर ठेका कर्मचारी काम प्रारंभ किया. 2008 में टाटा रायसन (वर्तमान में टीएसपीडीएल कंपनी) में स्थाई हुए. उसी वर्ष कंपनी ने उनकी पंतनगर में पोस्टिंग कर दी जहां करीब 20 माह बिताने के बाद पुनः जमशेदपुर आ गये. बीते वर्ष 2015 में टीएसपीडीएल यूनियन में लगातार दूसरी बार उपाध्यक्ष चुने गये.
सबको साथ लेकर चलूंगा : जिला भाजपा की कमान संभाल रहे दिनेश कुमार ने कहा कि पार्टी की ओर से जो नयी जिम्मेवारी मिली है उसे पूरी जवाबदेही के साथ निर्वाह करने की कोशिश करूंगा. भाजपा की गरिमा को बरकरार रखते हुए पार्टी को ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रयास होगा. सबको साथ लेकर चलेंगे तथा संगठन की मजबूती के लिए कड़ी मेहनत करेंगे. उन्होंने बताया की शहरी क्षेत्र के साथ-साथ पंचायत स्तर तक संगठन को मजबूत करना उनका विजन है. अनुभवी और पुराने सहयोगियों की मदद से युवाओं को जोड़कर इस विजन को पूरा करेंगे. केंद्र व राज्य की कल्याणकारी योजनाएं जन-जन तक पहुंचायी जायेंगी. अध्यक्ष का भव्य स्वागत : महानगर अध्यक्ष बनने पर जहां एक ओर दिनेश कुमार का भव्य स्वागत किया गया. गोलमुरी बाजार के सामने उन्हें फूल माला व रंग गुलाल लगाकर स्वागत किया गया. दिनेश कुमार युवा चेहरा हैं, जिसको लेकर उम्मीद जतायी जा रही है कि एक युवा टीम तैयार होगी.