19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव प्रक्रिया में दो पक्षों में मारपीट

नेपाली सेवा समिति. दोनों पक्ष ने की सिदगोड़ा पुलिस को लिखित शिकायत नेपाली सेवा समिति के चुनाव के दौरान दोनों पक्ष की ओर से हुई मारपीट की घटना में सुखदेव गुरुंग घायल हो गये. जमशेदपुर : गोलमुरी नेपाली सेवा समिति में सोमवार की शाम को चल रही चुनाव प्रक्रिया में दो पक्षों के बीच मारपीट […]

नेपाली सेवा समिति. दोनों पक्ष ने की सिदगोड़ा पुलिस को लिखित शिकायत
नेपाली सेवा समिति के चुनाव के दौरान दोनों पक्ष की ओर से हुई मारपीट की घटना में सुखदेव गुरुंग घायल हो गये.
जमशेदपुर : गोलमुरी नेपाली सेवा समिति में सोमवार की शाम को चल रही चुनाव प्रक्रिया में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई. चुनाव समिति में शामिल महिलाओं ने मारपीट, कपड़े फाड़ने और रुपये छीनने का आरोप लगाया है. वहीं दूसरे पक्ष से नेपाली सेवा समिति के कार्यवाहक महासचिव सुखदेव गुरुंग ने चुनाव समिति पर मनमानी व मारपीट करने का आरोप लगाया है. दोनों ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए सिदगोड़ा थाना में लिखित शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस घटना में सुखदेव गुरुंग को होठ में चोट लगी है.
स्क्रूटनी के दौरान आये मारपीट कर रुपये छीने. सिदगोड़ा पुलिस को एक पक्ष से चुनाव संचालन पदाधिकारी माया गुरुंग ने लिखित आवेदन में कहा है कि सोमवार की देर शाम को वह अपने सहयोगियों के साथ बैठकर कार्यालय में स्क्रूटनी का काम कर रही थीं. इस बीच पूर्व कमेटी के राम नारायण, सुखदेव गुरुंग, पुरण गुरुंग, आनंद लामा, अमन (मुन) व अन्य लोग हल्ला करते हुए कार्यालय में घुसे और मारपीट करने लगे. सुखदेव और राम नारायण ने कपड़े फाड़ दिये और बदसलूकी की. चुनाव संबंधी रजिस्ट्रर फाड़ा और 17,300 रुपये छीनकर फरार हो गया. मारपीट में बीच बचाव करने आये विमला, सपना थापा, टेकराज गुरुंग, होथ बहादुर को धमकी देकर पीछे हटा दिया.
‘माया गुरुंग संविधान के खिलाफ काम कर रही है, विरोध करने पर हमला किया’
नेपाली सेवा समिति के कार्यवाहक महासचिव सुखदेव गुरुंग ने सिदगोड़ा पुलिस को दी गये आवेदन में कहा है कि चुनाव समिति की माया गुरुंग संविधान के खिलाफ काम कर रही है. नेपाली सेवा समिति को बदनाम कर रही है. सोमवार को वह चुनाव कार्यालय में कुछ जानकारी हासिल करने गये थे. इस पर चुनाव संचालन समिति की प्रमुख माया गुरुंग ने साथियों संग हमला किया.
उन्हें होठ में चोट लगी है. उन्होंने कहा कि मनमानी करने को लेकर उन्होंने सोमवार की शाम को राम नारायण की अध्यक्षता में एक बैठक कर चुनाव संचालन समिति को भंग कर दिया और पांच सदस्यीय नयी चुनाव समिति गठित की, जिसमें त्रिदेव सिंह, शशिवीर राना, आनंद लामा, विजय तथा दिलीप राणा को शामिल किया गया है. पुरानी कमेटी असंवैधानिक तरीके से गैर सदस्यों को नामांकन पत्र देकर वोटर लिस्ट में नाम जोड़ रही थी, जिसका उन्होंने विरोध किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें