Advertisement
एनएच के 700 पंप बंदी के कगार पर
झारखंड आने से पहले ही टैंक भरा ले रहे हैं भारी वाहन जमशेदपुर : झारखंड सरकार द्वारा फरवरी माह में डीजल पर चार प्रतिशत टैक्स वृद्धि से राज्य के पेट्राेल पंपाें की हालात खस्ता हाे गयी है. अब बाहर से आने वाले ट्रक पड़ाेस के राज्य बिहार, बंगाल, यूपी आैर आेड़िशा में ही डीजल भरा […]
झारखंड आने से पहले ही टैंक भरा ले रहे हैं भारी वाहन
जमशेदपुर : झारखंड सरकार द्वारा फरवरी माह में डीजल पर चार प्रतिशत टैक्स वृद्धि से राज्य के पेट्राेल पंपाें की हालात खस्ता हाे गयी है. अब बाहर से आने वाले ट्रक पड़ाेस के राज्य बिहार, बंगाल, यूपी आैर आेड़िशा में ही डीजल भरा रहे हैं. कारण, हां सस्ते दर (झारखंड से) पर डीजल मिल रहा है.
जमशेदपुर पेट्राेल डीजल एसाेसिएशन के प्रमुख राजीव कुमार सिंह ने कहा कि झारखंड में डीजल पर वैट की कीमत 18 प्रतिशत से बढ़ाकर 22 प्रतिशत कर दिये जाने से पेट्राेल पंपाें का काराेबार प्रभावित हुआ है. खासकर एनएच पर स्थापित करीब 700 से अधिक पेट्राेल पंप बंदी के कागार पर पहुंच गये हैं. सरकार से पिछले दिनाें मुलाकात के बाद एसाेसिएशन का आश्वासन जरूर मिला था, लेकिन यदि समय पर सरकार ने सुध नहीं ली ताे उम्मीद के विपरीत परिणाम साफ दिखायी देने लग पड़ेंगे.
आंदोलन की बात रही रणनीति. राजीव सिंह ने बताया कि झारखंड में 1100 से अधिक पेट्राेल पंप है. पेट्राेल पंपाें की मुख्य आय का जरिया डीजल है. सरकार द्वारा वैट बढ़ाये जाने के कारण 2015-16 में झारखंड में पेट्राेलियम का काराेबार -1.7 फीसदी के करीब पहुंच गया है. जबकि बिहार इसके उलट 14.5 अाैर पश्चिम बंगाल 11.3 फीसदी है. सरकारी स्तर पर सिर्फ आश्वासन मिल रहा है, लेकिन अब फैसला लेने का वक्त करीब आता दिख रहा है. इस मामले में झारखंड पेट्राेलियम डीलर्स एसाेसिएशन के अध्यक्ष अशाेक सिंह के नेतृत्व में आंदाेलन की रूपरेखा तैयार की जा रही है.
झारखंड में डीजल पर 11.06 रुपये का टैक्स
झारखंड में डीजल पर 11.06 रुपये प्रति लीटर की दर से टैक्स वसूला जा रहा. यह पश्चिम बंगाल में 8.70 रुपये, बिहार में 8.47 अाैर यूपी में 9.41 प्रतिशत है. जब सरकार 18 फीसदी टैक्स वसूल रही थी ताे व्यवसाय का ग्राेथ लगभग पांच प्रतिशत था, जबकि बंगाल का ग्राेथ -0.4 आैर बिहार का ग्राेथ -2.6 प्रतिशत था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement