Advertisement
रिश्वत मांगने वाला कंप्यूटर ऑपरेटर हटाया गया
जमशेदपुर. रैयत से 30 हजार रुपये रिश्वत मांगने वाले कंप्यूटर ऑपरेटर (संविदा पर बहाल) को जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अखिलेश कुमार सिन्हा ने हटा दिया है. पिछले दिनों बहरागोड़ा के विधायक कुणाल षाड़ंगी को एनएच चौड़ीकरण (महुलिया से बहरागोड़ा खंड) में बहरागोड़ा के रैयत से मुआवजा राशि देने के बदले 30 हजार रुपये रिश्वत के रूप […]
जमशेदपुर. रैयत से 30 हजार रुपये रिश्वत मांगने वाले कंप्यूटर ऑपरेटर (संविदा पर बहाल) को जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अखिलेश कुमार सिन्हा ने हटा दिया है. पिछले दिनों बहरागोड़ा के विधायक कुणाल षाड़ंगी को एनएच चौड़ीकरण (महुलिया से बहरागोड़ा खंड) में बहरागोड़ा के रैयत से मुआवजा राशि देने के बदले 30 हजार रुपये रिश्वत के रूप में मांगने की शिकायत मिली थी.
विधायक ने जिला प्रशासन के पदाधिकारियों को इससे अवगत कराया था. साथ ही उपायुक्त अमित कुमार ने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को मामले को देखने का निर्देश दिया था. छानबीन में यह बात सामने आयी कि कंप्यूटर में इंट्री के एवज में ऑपरेटर ने 30 हजार रुपये की मांग रैयत से की थी. शिकायत की पुष्टि होने के बाद अॉपरेटर को हटा दिया गया है.
एनएच चौड़ीकरण के लिए जमीन देने वाले रैयतों को भू-अर्जन विभाग द्वारा आरटीजीएस से सीधे बैंक खाते में मुआवजा राशि भेजी जा रही है, ताकि बिचौलिया इसका फायदा नहीं उठा सके. इस बीच कंप्यूटर अॉपरेटर द्वारा ही इंट्री के एवज में राशि की मांग करने का मामला प्रकाश में आ गया, जिसके बाद कार्रवाई की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement