शादी के पहले ही कहा था-हम लोगों की ठीक जोड़ी नहीं है
आधी दूर से खाली हाथ लौटा
विकास, अब ससुरालवालों को धमका रहे मायकेवाले
सोनारी थाने में सनहा दर्ज, रेल मंत्री के ट्वीट के बाद तफ्तीश हुई तेज
जमशेदपुर. शादी के चार दिन बाद ही हनीमून ट्रिप पर हावड़ा से गोवा जाने के दौरान ट्रेन से लापता हुई आरती बनारस में सुरक्षित बतायी जा रही है़ गुरुवार देर रात उसके पिता ने यह पुष्टि की़ पिता के मुताबिक, आरती ने उन्हें फोन कर बताया कि वह बनारस में है.
बक्सर चिल्लरी निवासी उपेंद्र सिंह की पुत्री आरती की शादी सोनारी निवासी अवधेश सिंह के पुत्र विकास सिंह के साथ नौ जुलाई को हुई थी. विकास ने पत्नी के लापता होने की रिपोर्ट बरहमपुर रेल थाने में दर्ज करायी थी़ विकास के पिता अवधेश सिंह ने सोनारी थाने में एक सनहा दर्ज कराकर आशंका जतायी है कि लड़की वाले उन्हें व परिवार को झूठे मुकदमे में फंसा सकते हैं. वहीं, रेल मंत्री सुरेश प्रभु को ट्वीट के बाद भुवनेश्वर और बरहमपुर रेल पुलिस ने आरती की तलाश तेज कर दी थी. इस क्रम में कई बार पुलिस ने विकास से पूछताछ भी की थी़
शहर लौटे विकास ने बताया कि उसकी व आरती की शादी जमशेदपुर में हुई थी. आठ जुलाई को तिलक व नौ जुलाई को शादी के बाद 10 जुलाई को विदा होकर आरती ससुराल आ गयी. विकास ने बताया वह दोनों 12 जुलाई को हनीमून पर गोवा जा रहे थे़ रात 11.30 बजे हावड़ा से 18047 अमरावती एक्सप्रेस ट्रेन पकड़नी थी़
हावड़ा पहुंचकर उन्होंने शॉपिंग की और फिर ट्रेन के बी-1 कोच में सवार हो गये. विकास के अनुसार दोनों की सीट ऊपर-नीचे (बर्थ संख्या 47 व 48) थी. सुबह 7.30 बजे वह जब सोकर उठे तो आरती ट्रेन में नहीं थी़ उस दौरान ट्रेन बरहमपुर स्टेशन पर खड़ी थी. विकास ने बताया कि सुबह सहयात्री मनसूद और गगन से जब उन्होंने आरती के बारे में प्ूछा तो उन्होंने कहा कि वह भुवनेश्वर स्टेशन से ही नहीं थी, क्योंकि उस वक्त जब वे लोग सोकर उठे, तो पाया था वह सीट खाली है. खोजबीन में कुछ पता न चलने पर बरहमपुर जीआरपी में उसने आरती के लापता होने की सूचना दी.
जयमाल के दौरान बेहोश हुई थी आरती. विकास के अनुसार जयमाल के दौरान आरती बेहोश हो गयी थी. इसके बाद जयमाल नहीं होकर सीधे शादी की रस्मे हुईं. विकास के मुताबिक उसने शादी के बाद 10 जुलाई को आरती को गिफ्ट में अंगूठी दी, जिसे आरती ने स्वीकार कर लिया.
लैपटॉप बैग ले गयी. विकास ने बताया कि उसके पास लैपटॉप का बैग था, जिसमें वह अपने सारे कागजात और पैसे रखता था, लेकिन रात में सोने से पहले उसने आरती के ही बैग में अपना पर्स रख दिया. आरती उसका लैपटॉप बैग तो लेकर गयी, लेकिन अपना बैग छोड़ गयी, जिससे उसका पर्स भी रह गया.
विकास निजी बैंक में डिप्टी मैनेजर. विकास गुवाहाटी में एक निजी बैंक में डिप्टी मैनेजर है व आरती लखनऊ के एक स्कूल में काम करती है. आरती शादी के लिए ही अपने बक्सर गांव आयी थी.
25 जून को मैसेज किया हम लोग बेहतर च्वाइस नहीं
विकास सिंह ने बताया कि 25 जून को आरती ने उसे एसएमएस के जरिये रात नौ बजे कहा था कि उसको लगता है कि वे लोग एक-दूसरे के लिए सही पसंद नहीं है. इस कारण हम दोनों को रिश्ते पर पुनर्विचार करना चाहिए. तब उसने मैसेज कर आरती से कहा कि शादी के 15 दिन बचे हैं और आप ऐसी बातें कर रही हैं, यह क्या मजाक है.
इसके बाद व्यस्त होने की बात कहकर आरती ने बात नहीं की. विकास की कॉल भी रिसीव नहीं की. इसके बाद विकास ने लड़की की मां और भाई से बातचीत की़ दोनों ने बताया कि आरती लखनऊ में नौकरी कर रही थी, जो छूट रही है, उसे लेकर वह अपसेट है. उसकी एक बहन लखनऊ में ही रहती है, उसने भी बताया कि कोई बात नहीं है, नौकरी को लेकर ही वह अपसेट है.