Advertisement
बागबेड़ा : मटका किंग रंजीत समेत पांच गिरफ्तार
जमशेदपुर : बागबेड़ा पुलिस ने गुदड़ी बाजार में मटका किंग रंजीत झा उर्फ रंजीत साहू समेत पांच लोगों कोगिरफ्तार किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि गुदड़ी बाजार में अस्थायी झोपड़ी बनाकर साथियों के साथ मटका खेल रहा है. सूचना पाकर डीएसपी बिमल कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने घेराबंदी कर छापेमारी की और […]
जमशेदपुर : बागबेड़ा पुलिस ने गुदड़ी बाजार में मटका किंग रंजीत झा उर्फ रंजीत साहू समेत पांच लोगों कोगिरफ्तार किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि गुदड़ी बाजार में अस्थायी झोपड़ी बनाकर साथियों के साथ मटका खेल रहा है.
सूचना पाकर डीएसपी बिमल कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने घेराबंदी कर छापेमारी की और सभी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लोगों में रंजीत साहू, झुनका साव, बिष्णु राय (तीनों गुदड़ी मार्केट), मकरध्वज मुखी (रेलवे हाई स्कूल केपास) और टोपरा साव (गुदड़ी मार्केट) शामिल हैं.
सभी के पास से नकद 1880 रुपये, एक पीस मटका सीट, मटका टिकट 06 पैकेट, मोबाइल तीन पीस व बीड़ी दो पैकेट बरामद किया गया है.
इसकी जानकारी डीएसपी बिमल कुमार ने संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों को दी. उन्होंने कहा कि रंजीत साहू के खिलाफ बागबेड़ा थाना में जुआ और मटका खेलवाने के कई मामले दर्ज है. रंजीत पिछले कई माह से फरार था. गिरफ्तारी के लिए गठित टीम में बागबेड़ा थाना प्रभारी जितेंद्र ठाकुर, दारोगा गणेश नारायण सिंह, एएसआइ निवास चौधरी, जवान बिरबल चौबे समेत कई जवानमौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement