30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हुरलुंग में तीन अवैध शराब भट्ठी ध्वस्त

रांची से आये उत्पाद उपायुक्त के नेतृत्व में हुई छापेमारी, बड़ी मात्रा में शराब जब्त जमशेदपुर : उत्पाद विभाग की टीम ने बिरसा नगर के हुरलुंग में नदी किनारे छापेमारी कर तीन अवैध शराब बनाने वाली बड़ी भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया है. छापेमारी का नेतृत्व रांची से आये उत्पाद उपायुक्त शशि शेखर अौर सहायक […]

रांची से आये उत्पाद उपायुक्त के नेतृत्व में हुई छापेमारी, बड़ी मात्रा में शराब जब्त
जमशेदपुर : उत्पाद विभाग की टीम ने बिरसा नगर के हुरलुंग में नदी किनारे छापेमारी कर तीन अवैध शराब बनाने वाली बड़ी भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया है. छापेमारी का नेतृत्व रांची से आये उत्पाद उपायुक्त शशि शेखर अौर सहायक उत्पाद आयुक्त अरविंद कुजूर कर रहे थे. उत्पाद विभाग के पदाधिकारियों के अनुसार यह अवैध शराब भट्ठी रामू मंडल, उसके भाई तथा मकड़ू महतो की हैं. उत्पाद विभाग को सूचना मिली थी कि हुरलुंग में नदी किनारे अवैध देसी शराब बनायी जा रही है जहां से शहर के आसपास के क्षेत्रों में आपूर्ति की जा रही है.
इस सूचना के बाद टीम बना कर छापेमारी की गयी. टीम में उत्पाद निरीक्षक क्षीतिज विजय मिंज, अवर निरीक्षक राणा मोती सिंह, उमेश झा समेत उत्पाद विभाग के पूरे जिले के पदाधिकारियों को शामिल किया गया. उत्पाद विभाग की टीम को देख कर शराब बनाने वाले भाग निकले. वहां तीन भट्ठियों को ध्वस्त किया गया तथा 2 सौ ड्रम, 45 हजार किलो जावा महुआ, 2 हजार लीटर देसी चुलाई शराब अौर शराब बनाने के उपकरण जब्त किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें