Advertisement
सभी को उत्पादन आधारित बोनस मिले
प्लांट हेड सीओडी के कई बिंदुओं को पढ़ा जमशेदपुर : टाटा मोटर्स में ग्रेड रिवीजन को लेकर टेल्को वर्कर्स यूनियन की ओर से बुधवार को कंपनी के प्लांट हेड एबी लाल को चार्टर ऑफ डिमांड्स सौंप दिया गया़ इसमें सभी को उत्पादन आधारित बोनस देने समेत कई मांगें रखी गयी. इस दौरान इआर अधिकारी प्रमोद […]
प्लांट हेड सीओडी के कई बिंदुओं को पढ़ा
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स में ग्रेड रिवीजन को लेकर टेल्को वर्कर्स यूनियन की ओर से बुधवार को कंपनी के प्लांट हेड एबी लाल को चार्टर ऑफ डिमांड्स सौंप दिया गया़ इसमें सभी को उत्पादन आधारित बोनस देने समेत कई मांगें रखी गयी. इस दौरान इआर अधिकारी प्रमोद कुमार भी उपस्थित थ़े
इससे पहले ऑफिस बियरर्स अपराह्न करीब दो बजे यूनियन कार्यालय जुट़े इसके बाद यहां से महामंत्री प्रकाश कुमार के नेतृत्व में वाहन से कंपनी के जेनरल ऑफिस पहुंचे, जहां प्लांट हेड एबी लाल को 75 बिंदुओं वाला चार्टर ऑफ डिमांड्स सौंपा गया़ इस दौरान प्लांट हेड सीओडी के कई बिंदुओं को पढ़ा. इस अवसर पर यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते, डिप्टी प्रेसिडेंट अजय भगत, कोषाध्यक्ष प्रकाश कुमार विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष एके श्रीवास्तव, आकाश दुबे, मनोज कुमार, मोहम्मद अमानुद्दीन, सहायक सचिव सुभाष राय समेत कुल 18 ऑफिस बियरर्स उपस्थित थ़े
दुर्घटना रोकने पर हुई चर्चा : चार्टर ऑफ डिमांड्स सौंपने के दौरान यूनियन अधिकारियों से प्लांट हेड एबी लाल ने कंपनी में हो रहे दुर्घटना को रोकने पर चर्चा की इस दौरान श्री लाल ने पूछा कि दुर्घटना को कैसे रोका जाये. इस पर यूनियन अधिकारी चुप्पी लगा गये. इसके बाद दुर्घटना रोकने के लिए हो रहे पहल की जानकारी दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement