Advertisement
एमजीएम में खुलेगा 10 बेड का आइसोलेटेड वार्ड
मच्छरजनित बीमारी से पीिड़त मरीजों का िकया जायेगा इलाज, सभी सुविधाओं से लैस होगा वार्ड जमशेदपुर : जिले में बढ़ रही मच्छरजनित बीमारी को देखते हुए एमजीएम अस्पताल में जल्द ही आइसोलेटेड वार्ड काम करने लगेगा. अस्पताल परिसर की बर्न यूनिट के पीछे इस वार्ड को खोला जायेगा. 10 बेड के इस वार्ड में पांच […]
मच्छरजनित बीमारी से पीिड़त मरीजों का िकया जायेगा इलाज, सभी सुविधाओं से लैस होगा वार्ड
जमशेदपुर : जिले में बढ़ रही मच्छरजनित बीमारी को देखते हुए एमजीएम अस्पताल में जल्द ही आइसोलेटेड वार्ड काम करने लगेगा. अस्पताल परिसर की बर्न यूनिट के पीछे इस वार्ड को खोला जायेगा. 10 बेड के इस वार्ड में पांच महिला व पांच पुरुष मरीजों का इलाज होगा. जापानी बुखार, डेंगू, चिकुनगुनिया सहित अन्य मच्छरजनित बीमारी के मरीजों को आइसोलेटेड वार्ड में भर्ती किया जायेगा. अस्पताल अधीक्षक डॉ. विजय शंकर दास ने बताया कि यह वार्ड सभी सुविधाओं से लैस होगा. अभी उसमें सफाई का काम चल रहा है. जल्द ही इस वार्ड को खाेल दिया जायेगा.
डॉक्टरों को किया अलर्ट. अधीक्षक ने मच्छरजनित बीमारी से पीड़ित मरीजों का बेहतर इलाज हो इसके लिए डॉक्टरों को अलर्ट किया है. उन्होंने कहा अस्पताल में सभी प्रकार की दवा उपलब्ध करा दी गयी है, ताकि मरीजों को कोई परेशानी नहीं हो.
घर-घर बांटे जायेंगे ओआरएस
जमशेदपुर. राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा 25 जुलाई से डायरिया कंट्रोल प्रोग्राम चलाया जायेगा. इसके लिए विभाग द्वारा तैयारी शुरू कर दी गयी है. इस संबंध में बुधवार को डीसी ऑफिस में हुई वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के दौरान विभाग के डायरेक्टर इन चीफ ने सिविल सर्जन दिशा निर्देश दिया.
सिविल सर्जन डॉ. एसके झा ने बताया कि डायरिया को लेकर एक सप्ताह तक पूरे जिले में जागरूकता अभियान जलाया जायेगा. इसके साथ ही सहिया द्वारा घर-घर जाकर पांच साल से कम उम्र के डायरिया के लक्षण वाले बच्चों की पहचान कर ओआरएस पैकेट दिया जायेगा. सिविल सर्जन ने बताया कि डायरिया व मलेरिया को लेकर जिले के सभी डॉक्टरों को अलर्ट कर दिया गया है. सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डायरिया व मलेरिया संबंधित दवा रखने को कहा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement